21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी के पैर नहीं तो किसी के हाथ गायब, कोई देख नहीं सकता तो किसी ने बाजू पर रचाई मेंहदी… लेकिन फिर भी खुश थे सभी कपल

Divyang Couples Mass Wedding: किसी दुल्हन ने अपने कटे हाथ ही मेंहदी रचाई है तो कोई दूल्हा और दुल्हन दोनों व्हील चेयर पर शादी की रस्में पूरी की हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Divyang Couples Mass Wedding: जीवन के अहम पड़ावों में शादी एक खास पड़ाव है और इस दौरान हर कपल यही कोशिश करता है कि इसे यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करे। लेकिन उसके बाद भी शादियों में अक्सर कोई न कोई कमी छूट जाती है तो काफी दिनों तक परेशान करती है।

लेकिन अब हम जिन शादियों की बात कर रहे हैं वे अपने आप में मिसाल हैं। नारायण सेवा संस्थान की ओर से कराई जाने वाली ये शादियां वास्तव में अपवाद हैं। हाल ही में संस्थान में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया है। इनमें से अधिकतर दिव्यांग हैं। कोई देख नहीं सकता तो किसी के दोनो पैर नहीं। किसी दुल्हन ने अपने कटे हाथ ही मेंहदी रचाई है तो कोई दूल्हा और दुल्हन दोनों व्हील चेयर पर शादी की रस्में पूरी की हैं।

संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि यह 43वां सामूहिक विवाह आयोजन था। रजिस्ट्रेशन के बाद ये शादियां कराई गईं। 51 जोड़ों में से अधिकतर को एक साथ एक ही समय पर मंच पर लाया गया और सभी ने एक साथ शादी की रस्में पूरी की। एक दूसरे के गले में वरमाला ड़ाली। किसी दूल्हे का हाथ गायब था तो किसी दुल्हन के एक पैर नहीं था। विदेश से भी एक जोड़ा शादी करने के लिए इस आयोजन में शामिल होने आया था। यह आयोजन आठ और नौ जनवरी को उदयपुर में आयोजित किया गया।