
प्रतीकात्मक तस्वीर
Udaipur News: एक बार फिर शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक (पुस्तकालयध्यक्ष) ने विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा को अकेले पाकर उसके साथ घिनौनी हरकत कर दी। छात्रा की शिकायत के बावजूद विद्यालय प्रबंधन ने 14 दिन तक मामला दबाएं रखा। बात फैली तो विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शिक्षक ने देरी से विद्यालय पहुंची छात्रा को पुस्तकें देने के बहाने लाइब्रेरी में बुलाया और उसके साथ गलत हरकतें की। बड़ी मुश्किल से छात्रा बहाना बनाकर शिक्षक से बचकर निकली। डरी सहमी छात्रा ने उस दिन यह बात किसी को नहीं बताई। मामला तब खुला जब घटना के 7 दिन बाद एक शिक्षक क्लास में बालिका सुरक्षा को लेकर कुछ बता रहे थे। इस दौरान छात्रा भावुक होकर जोर जोर से रोने लगी।
शिक्षक ने बालिका की पीड़ा जानने का प्रयास किया, लेकिन उसने मुंह नहीं खोला। आखिरकार उसने हिम्मत जुटाकर घटना की जानकारी प्रधानाचार्य को दी, लेकिन प्रधानाचार्य ने मामले को हल्के में लेते हुए अधिकारियों को अवगत कराने के बजाय विद्यालय स्तर पर ही कमेटी बनाकर पीड़िता के परिजनों को बुलाकर आरोपी शिक्षक को बचाने का प्रयास किया। विद्यालय प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक के सामने ही पीड़िता को बुलाकर समझौते का प्रयास किया। छात्रा ने रोते हुए शिक्षकों के सामने में ही उस शिक्षक को चांटा भी मार दिया। घटना 15 सितंबर की बताई गई है।
इस मामले में विद्यालय प्रबंधन ने घोर लापरवाही बरती है। इस तरह की घटना होने पर तुरंत विभागीय कार्यालय में सूचना देनी होती है, लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया। मुझे जानकारी मिलते ही उसी दिन संयुक्त निदेशक कार्यालय व सीडीपीओ उदयपुर को अवगत कराया। जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
- रमेश चंद्र खटीक, सीबीईओ, भींडर
Published on:
25 Oct 2023 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
