
कोरोना ब्लास्ट: छत्तीसगढ़ के 6 जिले रेड जोन में, एक दिन में 19 नए मरीज,अधिकांश मजदूर महाराष्ट्र और गुजरात से लौटे
मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. लॉकडाउन 4.0 लागू होने के बाद सोमवा को राज्य सरकार की जारी गाइड लाइन के तहत जो कुछ रियायत दी गई वह उदयपुर में लागू नहीं होगी क्योंकि उदयपुर का नगर निगम सीमा वैसे भी कंटेंटमेंट जोन एरिया घोषित कर रखा है तो अधिकांश हिस्सों में कफ्र्यू है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र को लेकर भी प्रवासियों ने चिंता बढ़ाई है। जो प्रवासी आए उनमें पॉजिटिव केस आने के बाद सख्ती बढ़ेगी। वैसे राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही उदयपुर का जिला प्रशासन स्थानीय स्तर पर स्थानीय स्थितियों का आकलन कर अपनी गाइड लाइन जारी करेगा लेकिन शहरी सीमा में बंदिशे लागू रह सकती है।
वैसे नगर निगम सीमा में तो अभी कोई छूट देने की तैयारी नहीं है थोड़ा बहुत ग्रामीण क्षेत्र में उन एरियों में छूट दी जा सकती है जो संक्रमित की श्रेणी में नहीं है। वैसे राज्य सरकार की गाइड लाइन में तो जो श्रेणियां दी गई उसमें उदयपुर के अधिकतर ब्लॉक रेड जोन में है लेकिन जिला प्रशासन मंगलवार को समीक्षा करेगा और बाद में स्थानीय स्तर पर गाइड लाइन तैयार करेगा।
सभी पंस. रेड जोन में, अब प्रशासन तय करेगा
उदयपुर शहरी क्षेत्र, बडग़ांव, भींडर, गिर्वा, गोगुंदा, झल्लारा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, कोटड़ा, कुराबड़, लसाडिय़ा, मावली, फलासिया, ऋषभदेव, सलूंबर, सराड़ा, सायरा व सेमारी पंचायत समिति शामिल है। वैसे इसमें कई ब्लॉक में अभी कोरोना संक्रमण के केस नहीं आए है और स्थिति ठीक है लेकिन प्रवासी श्रमिकों के आने से प्रशासन ने सर्तकता बरती है। वैसे अब जिला प्रशासन स्थानीय परिस्थितियों और कोरोना संक्रमण के केस, प्रवासियों का आंकड़ा आदि देखकर समीक्षा करेगा। वैसे मंगलवार को जिला कलक्टर आनंदी समीक्षा करेगी और इसके बाद गाइड लाइन भी जारी की जा सकती है।
Published on:
19 May 2020 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
