25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दशक से मुस्लिम परिवार बना रहा है रावण का पुतला

दशहरा पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैंं, बिलोचिस्तान पंचायत व सनातन धर्म सेवा समिति की ओर से रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतले तैयार किए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
तीन दशक से मुस्लिम परिवार बना रहा है रावण का पुतला

तीन दशक से मुस्लिम परिवार बना रहा है रावण का पुतला

प्रमोद सोनी / उदयपुर. हिन्दुओं के प्रमुख पर्व दशहरे पर इस बार भी मुस्लिम परिवार के सदस्य( Ravan nirman)रावण परिवार के पुतलों का निर्माण करेंगे। शहर में असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैंं। इसको लेकर बिलोचिस्तान पंचायत व सनातन धर्म सेवा समिति की ओर से (Ravan nirman)रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतले तैयार किए जा रहे हैं।

शक्तिनगर स्थित कम्यूनिटी हॉल में सोमवार से पुतलों का निर्माण शुरू हुआ। इनका निर्माण मथुरा का मुस्लिम परिवार कर रहा है। शाकिर अली बताते हैं कि करीब ३० से ३२ वर्ष से यह परिवार रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों का निर्माण कर रहे हैं। इनका परिवार भगवान कृष्ण की नगरी से आकर करीब एक माह तक यहां रहता है। ये इन पुतलों के साथ ही रावण की सोने की लंका का भी निर्माण करते हैं। इस काम में उनके तीनों पुत्र जाहिद अली, सादिक अली, आशिफ अली के साथ ही शाकिर अली की बेटियां व उसके पुत्र सहित परिवार के करीब १५ सदस्य मदद करते हैं। अली ने बताया कि उन्होंने अब तक ओड़ीसा, महाराष्ट्र, मुम्बई, गुजरात, अहमदाबाद, चंडीगढ़़, आगरा आदि जगह रावण के पुतले बनाए हैं।
खास बात यह है कि उन्होंने रामलीला फिल्म में भी रावण का पुतला बनाया था। सनातन सेवा समिति के सयोजक हेमंत गखरेजा ने बताया कि रावण का पुतला ७०, मेघनाद व कुंभकरण के पुतले ६५-६५ फीट के होंगे। १०० फीट लम्बी सोने की लंका बनेगी।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग