26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ABVP के प्रदेशाध्यक्ष बने लॉ कॉलेज डीन डॉ. आनंद पालीवाल

सुखाडिय़ा विवि में विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आनंद पालीवाल को एबीवीपी का प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
anand paliwal

anand paliwal

सुखाडिय़ा विवि में विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आनंद पालीवाल को एबीवीपी का प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इनका कार्यकाल 1 वर्ष रहेगा। वे इससे पहले प्रदेश उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी रह चुके हैं। डॉ. पालीवाल 24 दिसम्बर को इन्दौर अधिवेशन में पदभार ग्रहण करेंगे। झालावाड़ के संदीप क्षोत्रिय को प्रदेश मंत्री बनाया गया है।

READ MORE: इंसानियत की मिसाल, ये दोनों अजनबी बने फ़रिश्ते, आखिरी सांस तक पूर्व विधायक के पौत्र को बचाने की कोशिश करते रहे...

अब प्रदेश में युवा शक्ति को एक वर्ष तक आगे बढ़ाने का काम पालीवाल करेंगे। डॉ. पालीवाल के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती घर में बिखरे संगठन को एकजुटता में बांधना होगा।

READ MORE: कहीं हवाले का धन भी तो नहीं झोंका, क्रिकेट सट्टा माफिया के सरकारी ठेकों का मामला...

पिछली बार किया त्याग

सूत्रों की मानें तो एबीवीपी के पास कॉलेज पृष्ठभूमि से विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए डॉ. पालीवाल के अलावा कोई दूसरा बड़ा नाम नहीं था। वे गत वर्ष भी पद के दावेदार थे। लेकिन उन्होंने हेमंत घोष को आगे कर प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आसीन करवाया। घोष मूलत: स्कूली शिक्षा से जुड़े थे। वहीं, पार्टी इस वर्ष कॉलेज शिक्षा से जुड़े चेहरे को आगे लाना चाहती थी। इसका लाभ डॉ. पालीवाल को मिला। इसके अलावा संगठन ने उनके अनुभव व पुराने कार्यों को भी प्रमुखता दी। पालीवाल अब तक परिषद के उपाध्यक्ष पद को संभाल रहे थे।

ये भी पढ़ें

image