किसान की बेटी ने जीता मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब, सीए से प्रवीणा बनीं ब्यूटी क्वीन

मिस डिवाइन ब्यूटी 2023 में पहली बार किया पार्टिसिपेट और बनीं विनर, अब जापान में मिस इंटरनेशनल 2023 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

अगर आप कुछ करने का जुनून रखते हैं तो हर मुकाम हासिल कर सकते हैं फिर आप छोटे शहर के हों या गांव से हों कोई फर्क नहीं पड़ता। सफलता आपको मिलकर ही रहेगी। ये साबित कर दिखाया है प्रवीणा आंजना ने। उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी तहसील के छोटे से गांव केसुंदा की रहने वाली प्रवीणा ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 अगस्त को आयोजित मिस डिवाइन ब्यूटी 2023 के फाइनल में मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 का खिताब जीता। इसमें प्रवीणा ने 16 फाइनलिस्ट को मात दी। अब वह जापान में मिस इंटरनेशनल 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
ये खिताब बड़ी उपलिब्ध, सपना सच हुआ

24 वर्षीय प्रवीणा ने राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि उनके पिता जगदीश आंजना किसान हैं और मां शांति गृहिणी। वे खुद चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, लेकिन मॉडलिंग के शौक के चलते पहली बार इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और पहली बार में ही विनर चुनी गईं। प्रवीणा ने बताया कि मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब उनके लिए बड़ी उपलिब्ध है। उनके भाई लोकेश ने इस सफर में उनका बहुत सहयोग किया और इस सपने को सच किया। पापा-मम्मी को जब विनर बनने के बारे में पता चला तो वे पहले चौंक गए लेकिन बाद में उनकी खुशी सातवें आसमान पर थी।
mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="praveena_anjana.jpg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/08/29/praveena_anjana_8459625-m.jpg">जितना नेचुरल रहोगे, उतना अच्छा

प्रवीणा ने बताया कि इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेेने के लिए उन्होंने बहुत तैयारी की। वे ऑफिस जाने के साथ ही इसके लिए भी समय निकालती थीं। जब फाइनलिस्ट में नाम आया तब बिल्कुल सपने जैसा ही लग रहा था, लेकिन जब विनर चुना गया तब लगा कि जो सपना देखा वो पूरा हुआ। प्रवीणा के अनुसार, ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हम जितना नेचुरल रहते हैं, उतना ही अच्छा है। यही मेरी ताकत साबित हुआ। अब मैं मिस इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट की तैयारी करूंगी। मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता का 61वां संस्करण 26 अक्टूबर को जापान में होगा। इसके लिए इंटरनेशनल मेंटर तैयारी कराएंगे।

बड़ी खबरें

अयोध्या में 22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन, होटलों का 22 गुना बढ़ा किरायाBSF ने मार गिराए 69 पाकिस्तानी ड्रोन, जानिए चीन से क्या है कनेक्शनसिर्फ 1 घंटे के भीतर चुनें चीफ सेक्रेटरी… SC ने केजरीवाल सरकार को दिया आदेशJK: जामिया में नहीं होगी जुम्मे की नमाज, जानिए बड़ा कारणआर्थिक मोर्चे पर आई मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, एक सप्ताह में पांच अरब डॉलर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडारJammu And Kashmir Encounter : राजस्थान से सटी सीमा पर हुआ था राजौरी में मारे गए पाकिस्तानी आतंकी का प्रशिक्षणप्रयागराज में हुआ उदयपुर जैसा कन्‍हैयालाल कांड, चापड़ से काटी कंडक्टर की गर्दन, Video देख सहम जाएंगे आपउत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में बार - बार आ रही बाधाएं, बीते 14 दिनों फंसे हैं 41 मजदूर, अगले 12 घंटे बेहद अहम
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.