26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए, उदयपुर की स्टेम्प कलेक्टर महिला से, इनके नाम कई रेकॉर्ड, अब लंदन बुक में नाम दर्ज

पुष्पा को डाक टिकट संग्रह का जुनून, लंदन बुक ऑफ रेकॉडर्स में आया नाम, बर्ड थीम के ऊपर 371 देशों के 14 हजार डाक टिकट का संग्रह

less than 1 minute read
Google source verification
pushpa_khamesra.jpg

शहर की डाक टिकट संग्रहकर्ता डॉ. पुष्पा खमेसरा का नाम लंदन बुक ऑफ रेकॉडर्स में दर्ज किया गया है। दरअसल, बर्ड थीम के ऊपर लगभग 14 हजार डाक टिकटों का संग्रह उनके पास है। ये डाक टिकट 371 देशों के हैं। इससे पूर्व भी पुष्पा के नाम 8 रेकॉडर्स में शामिल किया जा चुका है। जिनमें लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड, वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रेकॉर्ड, ग्रेट इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स आदि में दर्ज हो चुके हैं।

45 वर्ष पहले लगा शौक

डॉ. पुष्पा खमेसरा ने बताया कि लगभग 45 वर्ष पहले डाक टिकट संग्रह करने के शौक से अब लाखों डाक टिकट का संग्रह कर लिया, ये खुद उन्हें भी पता नहीं चला। वे अब तक 5 लाख से अधिक डाक टिकटों का संग्रहण कर चुकी हैं। जिसमें विश्व का व भारत का प्रथम डाक टिकट भी है। देश के कई राज्य के स्कूल, कॉलेज एवं अन्य जगहों पर लगभग 50 से अधिक डाक टिकट काॅइंस व करेंसी की एकल प्रदर्शनी लगाकर इसको शिक्षा के साथ जोड़ने का प्रयास किया। इसी प्रयास की बदौलत 2021 में डाॅक्टरेट की मानद उपाधि मिली।

छह साल की उम्र से शुरू किया संग्रह

उन्होंने बताया कि वे छह साल की उम्र से डाक टिकट का संग्रह कर रही हैं। बर्ड थीम पर डाक टिकट संग्रहण का उद्देश्य लोगों, युवाओं व बच्चों को पक्षियों, प्रकृति व पर्यावरण का मानव जीवन में उपयोगिता समझाना है। वन विभाग द्वारा आयोजित बर्ड फेस्टिवल में पक्षियों पर आधारित एवं अनेक विषयों पर डाक टिकटों को प्रदर्शित कर वे इसकी जानकारी दे चुकी हैं।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग