26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर: सरपंच शिक्षा से संवार रही महिलाओं का भविष्य, ड्रॉप आउट महिलाओं को रोज दो घंटे पढ़ाती हैं पंचायत भवन में

उदयपुर. शहर से सटी सौभागपुरा पंचायत की उच्च शिक्षित सरपंच कविता जोशी महिला जन प्रतिनिधियों के लिए आदर्श बन गई है।

2 min read
Google source verification

उदयपुर . कई महिला सरपंचों के पंचायत संबंधी कार्य तक उनके पति एवं पार्टी पदाधिकारी संभालते हैं, लेकिन शहर से सटी सौभागपुरा पंचायत की उच्च शिक्षित सरपंच कविता जोशी महिला जन प्रतिनिधियों के लिए आदर्श बन गई है। वे पंचायत क्षेत्र की निरक्षर महिलाओं और ड्रॉप आउट बालिकाओं को पंचायत भवन में रोज 2 घंटे पढ़ाती है। सरपंच से पढऩे वाली 20 ड्रॉप आउट छात्राएं और महिलाएं राजस्थान ओपन बोर्ड से दसवीं की परीक्षाएं देंगी।

सरपंच ने घर-घर जाकर इन छात्राओं और महिलाओं को चिह्नित किया था। फिर इनको पुन: शिक्षा से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। पंचायत भवन में शिक्षण सामग्री लाकर इनको पढऩा शुरू किया। शुरुआत में 10 से 15 महिलाएं ही पढऩे के लिए आती थी, लेकिन अब यह संख्या 50 तक पहुंच गई है।

READ MORE: महाराणा भूपाल चिकित्सालय: ड्यूटी पर लौटे रेजिडेंट, मरीजों की लगी कतारें

समझाइश के लिए मशक्कत
इंजीनियरिंग कर चुकी कविता की कक्षा में कई छात्राएं ऐसी भी हैं, जिनके परिजन उनको पढऩे नहीं देना चाहते थे। इनको शिक्षा से जोडऩे के लिए सरपंच को अभिभावकों को समझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कोई छात्रा क्लास में आना बंद कर देती है तो कविता उसके घर पहुंच जाती हैं। अगले सत्र में पंचायत की सभी ड्रॉप आउट छात्राओं को ओपन बोर्ड के जरिए शिक्षा से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। गांव की महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए विशेष प्रयासों पर सरपंच कविता एमटीवी के शो एंजल्स ऑफ रॉक में भी स्थान प्राप्त कर चुकी है।

READ MORE: विश्व अनाथ दिवस पर पत्रिका और तारा संस्थान ने सजाई बचपन की सतरंगी दुनिया, video

शिक्षा ही कर सकती है मजबूत
शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जो कि महिलाओं को सशक्त बना सकता है। शिक्षित महिला ही अपने अधिकारों के लिए लड़ सकती है। शिक्षा प्रत्येक बालिका का अधिकार है।
कविता जोशी, सरपंच सौभागपुरा, सरपंच सौभागपुरा

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग