12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस प्रशासन की सक्रियता से उदयपुर में बना रहा शांति का माहौल, बाइकर्स  को देख यूं संभाली स्थिति

उदयपुर . बाइकर्स की सूचना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और उपद्रव करने वाले युवाओं की भीड़ को खदेड़ दिया।

2 min read
Google source verification
udaipur situation after bengali labor murder

उदयपुर . राजसमन्द में बंगाली श्रमिक की हत्या के बाद चेतक सर्किल पर 8 दिसम्बर को रैली में भडक़ाऊ नारेबाजी से आहत कुछ संगठनों के 14 दिसम्बर को उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद सोमवार को फिर शहर में माहौल गर्म हो गया। कुछ बाइकर युवकों की गतिविधियों से शहर की शांति व्यवस्था प्रभावित होने से पहले ही पुलिस चेत गई। बाइकर्स की सूचना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और उपद्रव करने वाले युवाओं की भीड़ को खदेड़ दिया।


अपराह्न करीब 3.30 बजे माहौल अधिक बिगडऩे की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्रप्रसाद गोयल ने बाइक सवार तीन युवकों की धरपकड़ के आदेश दिए। मल्लातलाई क्षेत्र में कुछ बाइकर्स की उपस्थिति के बाद मामला बिगड़ता देखकर सभी मुख्य चौराहों और सडक़ों पर पुलिस ने बेरिकेट्स लगा दिए। क्रिसमस पर रैली के लिए जुटने के सोशल मीडिया में कई दिनों से प्रसारित हो रहे संदेश को देखते हुए पहले से सजग पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटों में माहौल शांत हो गया।


नरम दिखी पुलिस
चेतक सर्किल पर उपद्रवियों के जुटने की सूचना पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात हो गया। हुड़दंगियों ने भारी पुलिस बल को देखते हुए वहां ठहरना मुनासिब नहीं समझा। बाद में सभी बाइकर्स पहाड़ी बस स्टैण्ड पर जुटने लगे। पुलिस के कुछ अधिकारियों को देख युवा एकबारगी फिर से भागने लगे मगर पुलिस ने नरमी दिखाते हुए युवाओं को बुलाया और समझाइश की। पुलिस ने कहा कि रैली निकालने के लिए प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य है। शांति व्यवस्था कायम रखने पर रैली की अनुमति मिल जाएगी। तब जाकर युवाओं ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और शांतिपूर्वक रवाना हो गए।

READ MORE: उदयपुर में जगह जगह भारी पुलिस जाब्ता तैनात, ये है इसकी वजह, तस्वीरों में देखिए शहर का हाल


नहीं देखी पहचान
पुलिस ने कुछ युवाओं की धरपकड़ भी की, लेकिन कुछ को पट्टे लगाने के बाद छोड़ भी दिया। पुलिस स्तर पर इन युवाओं के पहचान पत्र नहीं जांचें गए। इधर, हुड़दंगी पुलिस से बचने के लिए एमबी हॉस्पिटल के भीतर होते हुए अश्विनी बाजार होकर देहली गेट की ओर नारे लगाते हुए निकले। बताया गया कि अधिकतर युवा बाहरी थे, जो शहर की शांति व्यवस्था खराब करना चाहते थे।

बड़ी में जलाई बाइक
इधर, बड़ी गांव में हुड़दंगियों की टोली में शामिल करीब 40 युवाओं ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को रोका। इस दौरान तीन युवक एक बाइक पर बच निकले, लेकिन उनकी एक बाइक मौके पर ही छूट गई। हुड़दंगियों ने इस बाइक को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित टोली भाग निकली।

READ MORE: कपिल देव ने उदयपुर में कही ये बड़ी बात, निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए


चप्पे-चप्पे पर पुलिस
इससे पहले 14 दिसम्बर को उदयपुर में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर पथराव किया था। बिना अनुमति मौके पर जुटे युवाओं के उग्र होने पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया था। पथराव से 28 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। उल्लेखनीय है कि यह घटना शहर में धारा 144 लागू होने के दौरान हुई थी। इसको लेकर पुलिस कार्रवाई पर सभी संगठनों ने आगामी दिनों में किसी प्रकार की रैली निकालने से इनकार किया था, लेकिन गत दिनों से सोशल मीडिया पर 25 दिसम्बर को रैली में जुटने के संदेश चल रहे थे जिससे पुलिस पूरी तरह सजग थी और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पहले से कर ली गई थी।


शांतिभंग में 15 धरे
पुलिस ने कुल 15 युवाओं को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। प्रतापनगर थाना पुलिस ने 11 और अंबामाता थाना पुलिस ने 4 गिरफ्तारी बताई है। आरोपितों को मंगलवार सुबह मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।