19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर: राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मिहिर ने बनाए दो नए कीर्तिमान

उदयपुर. राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता शनिवार को गांधी मैदान में शुरू हुई।

2 min read
Google source verification
udaipur: State level power lifting competition udaipur

उदयपुर . राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता शनिवार को गांधी मैदान में शुरू हुई। पहले दिन उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मिहिर सोनी ने 59 किलो ग्राम भार वर्ग में दो नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता। महिर ने कुल 485 किलो ग्राम वजन उठाया। महिर का स्क्वैट रिकॉर्ड 200 किलोग्राम रहा। उदयपुर के हिमांशु खोखावत ने भी सराहनीय प्रदर्शन करते 480 किलो ग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता। संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि राज्य प्रतियोगिता में 16 जिलो 200 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

READ MORE: Doctors Strike: बेरहम चिकित्सक, बेबस मरीज, पल-पल भारी पड़ रही हड़़ताल

पुरुष वर्ग में 53 किलो ग्राम भार वर्ग में बीकानेर के देवेन्द्र व्यास ने 4 नए राज्य कीर्तिमान बनाते हुए कुल 480 किलो ग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। जोधपुर के सुनील थापा ने 355 किलो ग्राम वजन उठा कर रजत व अजय सैनी ने 327.5 किलो ग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। जयपुर के सुरेश कुमावत ने 480 किलो ग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। कम बॉडी वैट होने के कारण हिमांशु को रजत पदक दिया गया। महिला वर्ग के मुकाबले रविवार को शुरू होंगे।

READ MORE: video: उदयपुर की इस नन्ही बेटी को राष्ट्र्र्र्पति करेंगे पुरस्कृत, बाल दिवस पर मिलेगा सम्मान


सांसद ने 10 लाख रुपए देने की घोषणा
मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा ने पावर लिफ्टिंग संघ के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। जिला संघ के अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन रविवार को दोपहर 3:15 बजे होगा। उद्घाटन समारोह में दिनेश श्रीमाली, कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, अमृत कल्याणी, चंद्रेश सोनी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर भूपेंद्र व्यास, मिहिर, मनोहर सिंह, जय शंकर ओझा, हरप्रीत सिंह, रितू सिंह का विशेष सम्मान किया गया। संचालन राजेंद्र सेन ने किया।

महिर का स्क्वैट रिकॉर्ड 200 किलोग्राम रहा। उदयपुर के हिमांशु खोखावत ने भी सराहनीय प्रदर्शन करते 480 किलो ग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता।