8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

उदयपुर: शातिर चोर खिड़की तोड़ घर में घुसे, फिर गेहूं के ड्रम में रखा 50 लाख नकदी समेत सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार

उदयपुर जिले के झाड़ोल में खिड़की तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। पचास लाख के जेवर सहित लाखों की नकदी चोरी हुई है।

Udaipur News
खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

उदयपुर (झाड़ोल): बाघपुरा थाना क्षेत्र के मादड़ी गांव में शनिवार देर रात अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और लगभग 50 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और तीन लाख 80 हजार रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया।


मादड़ी निवासी लक्ष्मणलाल पुत्र रूपलाल गुर्जर ने बाघपुरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह खेत पर बने मकान में सोने गया था। देर रात अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे लगी खिड़की को तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी में पड़े तीन लाख 80 रुपए हजार नकद तथा गेहूं के ड्रम में रखे करीब 50 लाख के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए।

यह भी पढ़ें : हे! भगवान…सरकारी मंदिरों की जमीनों को भी दबा रखा है दबंगों ने, देव स्थान विभाग बेबस- लाचार


अलमारी की सामान बिखरा था


रविवार सुबह पुत्री खुशबू ने उठकर देखा तो घर के पीछे की खिड़की टूटी हुई थी और घर के अंदर के अलमारी में सामान बिखरा पड़ा था। खुशबू ने इसकी सूचना पिता लक्ष्मणलाल गुर्जर को दी। सूचना पर तुरंत घर मादड़ी पहुंचे, जहां थाना अधिकारी वेलाराम को घटना की सूचना दी। थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


ग्रामीणों ने जताया विरोध


15 दिन पूर्व बाघपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ। शनिवार देर रात को अज्ञात चोरों ने मादड़ी गांव में एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने चोरों को शीघ्र पकड़ने तथा कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।