
उदयपुर। आयकर विभाग की टीमों की ओर से शहर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर गुरुवार को शुरू हुई कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक जारी रही। इस दौरान कारोबारी के ठिकानों से आयकर विभाग की टीमों को करोड़ों की नकदी, सोना और आय के दस्तावेज बरामद किए। हालांकि कार्रवाई पूरी नहीं होने से विभाग की ओर से कोई अधिकृत आंकड़े जारी नहीं किए गए।
आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार तड़के से उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, जयपुर, मुंबई, गुजरात में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की थी। सूत्रों के अनुसार टीमों को शुक्रवार शाम तक इन जगहों से करीब 22 किलो सोना, 3 करोड़ की नकदी मिली।
इसके साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा की आय के दस्तावेज भी टीमों ने जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर कारोबारी और उससे जुड़े अन्य व्यवसाइयों के ठिकानों पर ताले लगे मिले। ऐसे में उन स्थानों पर सील चस्पा की गई। शुक्रवार को सील किए गए कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को खुलवाकर उनकी भी जांच की गई।
Published on:
30 Nov 2024 03:04 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
