
दशानन 'घबरायाÓ बारिश से बूंदों की मार से मुरझाया चेहरा रेनकोट पहन उतरेगा मैदान में
प्रमोद सोनी / उदयपुर. विजयादशमी पर्व मंगलवार धूमधाम से मनाया जाएगा। दहन से पूर्व इस बार बारिश के कारण रावण, मेघनाद, कुम्भकर्ण के पुतले दिनभर रेनकोट मंे दिखेंगे। मंगलवार को गांधी ग्राउंड में शाम 6.30 बजे पुतलों का आतिशी दहन होगा। सनातन धर्म सेवा समिति के संयोजक हेमंत गखरेजा ने बताया कि बारिश के कारण ग्राउंड में पुतलों को तरपाल से ढका गया है ताकि बारिश से नुकसान न हो, लेकिन सोमवार शाम को हवा के साथ तेज बारिश से पुतलों को कुछ नुकसान हुआ है। समिति सदस्यों ने बारिश से बचाने के लिए पुतलों पर पारदर्शी प्लास्टिक चढ़ाया। गखरेजा ने बताया कि रावण, मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतलों के लिए १८, १८ फीट चौड़ाई व ५० फीट की लम्बाई का पारदर्शी प्लास्टिक को रेनकोटनुमा पहनाया गया है। उन्होंने बताया कि दहन के एक घंटे पहले इस पारदर्शी प्लास्टिक को उतार लिया जाएगा। शाम ७.३० बजे पुतले क्रेन की सहायता से खड़े किए गए। सबसे पहले मेघनाद के पुतले को खड़ा किया गया। इसके बाद एक- एक कर तीनों पुतलों को खड़ा किया गया।बारिश से भीगे दशाननशहर में सोमवार शाम बारिश होने से गांधी ग्राउंड में रावण, मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतले भीग गए। हालांकि तरपाल से ढके हुए थे। वही बारिश के पानी दशानन का चहरा मुरझा गया। पुतलों के हाथों की तलवारें भी गीली हो गर्इं। वही पूरे ग्राउंड में कीचड़ हो गया।आज होगा दहनबिलोचीस्तान पंचायत के तत्वावधान में सनातन धर्म सेवा समिति की ओर से विजयादशमी पर रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद एवं लंका का आतिशी दहन मंगलवार को गांधी ग्राउंड में होगा। सेवा समिति के संयोजक गखरेजा ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे सनातन मन्दिर से श्रीराम, लक्ष्मण की ओर से शिव पूजन होगा। इसके बाद 3 बजे शक्तिनगर स्थित सनातन मन्दिर से शोभायात्रा का आकर्षक झांकियों के साथ आगाज होगा। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शाम ६ बजे स्टेडियम पहुंचेगी। शाम 6.३० बजे रंग बिरंगी आतिशबाजी होगी। इसके बाद भगवाम श्रीराम का विजय तिलक व आरती होगी। श्रीराम का तिलक संत कुमार महाराज करेंगे। ७ बजे लंका दहन होगा व ७.१५ बजे रावण, मेघनाद, कुम्भकर्ण के पुतलों का आतिशी दहन होगा।राम यज्ञ एवं रावण दहन श्री बंजरग बली प्रचार समिति की ओर से मंगलवार को विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। समिति व्यवस्थापक पं पवन कुमार सुखवाल ने बताया कि सुबह 9 बजे 21 जोड़ों की ओर से षोडषोपचार पूजन कर श्रीराम यज्ञ शुरू होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति एवं महाआरती होगी।
Published on:
08 Oct 2019 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
