
लेकसिटी में पश्चिमी विक्षोभ की बारिश के बाद से ही मौसम बिगड़ा हुआ है। पिछले तीन दिन से लगातार सुबह और शाम कोहरा छा रहा है। वहीं, शुक्रवार से आसमान में बादल भी छाए रहे शनिवार की सुबह भी कोहरे में लिपटी रही। बादलों और ठंडी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी। दिन भर सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिए और बादलों के कारण बारिश के आसार बने रहे। वहीं, मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उदयपुर सहित कुछ अन्य संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। आगामी 2 से 3 दिन राज्य में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने व न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।
सर्दी से बचाव के लिए जले अलाव
शनिवार को उदयपुर में सुबह से कोहरा छाया रहा, जिसका प्रभाव पूरे दिन बना रहा। बादलों के कारण धूप भी नहीं निकली और ठंडी हवाओं ने सर्दी का प्रभाव बढ़ा दिया। स्कूली बच्चे सर्दी से बचाव के लिए कोट, स्वेटर, ऊनी कैप्स, ग्लव्ज आदि पहनकर निकले। वहीं, ठंडी हवाओं के कारण लोगों ने भी जैकेट्स, शॉल, मफलर आदि से बचाव किया। दिन में भी शाम सा नजारा दिखा। कई लोगों ने दिन में ही अलाव तापे। शाम ढलते ही सर्दी का प्रभाव और बढ़ गया। लोग घरों में रजाइयों में रहे। मौसम केंद्र डबोक के अनुसार, अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री से. दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की मामूली बढ़त हुई।
Updated on:
02 Dec 2023 10:39 pm
Published on:
02 Dec 2023 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
