23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 दिन पहले मुंबई से आया था राजस्थान, गांव में ऐसा क्या हुआ जो सगे भाई ने ही मां और बीवी के सामने बेरहमी से मार डाला

भाई सूरज दोनों उदयपुर में मजदूरी कर शाम को घर लौटे। तभी उसका अन्य सगा भाई हमेरा वहां आया और झगड़ा करने लगा। वह कहने लगा कि आज तुम्हें मारूंगा।

2 min read
Google source verification
udaipur news

मौके पर पुलिस जांच करती पुलिस व मृतक को खाट से ले जाते हुए। Photo- Patrika

कुराबड़ (उदयपुर) । कुराबड़ थाना क्षेत्र की जगत ग्राम पंचायत के फूटापाना में सोमवार शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच शराब के नशे में सगे भाइयों में हुए झगड़े में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की लोहे की पाइप से वार कर हत्या कर दी। वहीं, बीच-बचाव करने आए एक अन्य भाई पर हमला कर घायल कर दिया।

थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि जगत फूटापाना निवासी देवीलाल पुत्र नाथू मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि सोमवार को वह और उसका भाई सूरज मीणा (28) दोनों उदयपुर में मजदूरी कर शाम को घर लौटे। तभी उसका अन्य सगा भाई हमेरा वहां आया और झगड़ा करने लगा।

वह कहने लगा कि आज तुम्हें मारूंगा। इस दौरान पहले उसने पत्थर फेंके, जिससे देवीलाल को चोटें आई, फिर लोहे का पाइप छोटे भाई सूरज के सिर में मारा। जिससे वह नीचे गिर गया और खून बहने लगा। सूरज की मां और पत्नी भी मौके पर ही थे, उन्हें कहा कि इधर मत आना, वरना तुम्हें भी मार दूंगा। बाद में वहां से हमेरा अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर भाग निकला।

रात भर शव के पास बैठकर विलाप करते रहे परिजन

आरोपी भाई के भाग जाने के बाद घायल सूरज को देवीलाल, सूरज की पत्नी और अन्य ने संभाला। लेकिन, खून ज्यादा बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी अन्य परिजनों और रिश्तेदारों को दी। इधर, रात भर शव के पास बैठकर परिजन विलाप करते रहे।

सुबह पहुंची पुलिस और करवाया पोस्टमार्टम

मंगलवार सुबह हत्या की सूचना कुराबड़ थाना पुलिस को दी। जहां से थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को कुराबड़ सीएचसी लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। गमगीन माहौल में दाह संस्कार किया गया। इधर, पुलिस ने प्रार्थी देवीलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश को लेकर पुलिस टीम का गठन किया।

मुंबई में काम करता था आरोपी

आरोपी हमेरा मीणा मुंबई में काम करता था, जो पांच दिन पहले ही गांव आया था। बताया गया कि ये पांच भाई थे। पूर्व से आपस में अनबन होने से अलग-अलग रहते थे। सोमवार को शराब के नशे में झगड़ा करते हुए हमला कर दिया।