
उदयपुर. विस नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित जिले के 12 जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संयुक्त पत्र लिखकर हिन्दुस्तान जिंक दरीबा को उदयसागर से दिए जा रहे पानी के करार की अवधि दिसम्बर 2020 से आगे नहीं बढ़ाने और यह पानी मावली तहसील को देने की मांग की है।
पत्र में कहा है कि मानसीवाकल बांध निर्माण के समय हुए करार के अनुसार जिंक को उदयसागर से पानी दिया जा रहा है। इस करार की अवधि दिसम्बर 2020 में पूर्ण हो रही है। मावली तहसील में भीषण जल संकट है, जिंक दरीबा को उदयसागर से पानी मावली तहसील में बिछी पाईप लाइन से दिया जा रही है, इस करार अवधि को आगे नहीं बढाकर उसी पाइप लाइन से मावली तहसील को पानी दिया जाए। पत्र की प्रति जलदाय मंत्री बी.डी. कल्ला, संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी मावली को भी भेजी गई है। पत्र पर कटारिया के साथ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, विधायक फूलसिंह मीणा, अमृतलाल मीणा, बाबूलाल खराड़ी, गौतमलाल मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, जिला प्रमुख ममता पंवार, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली ने हस्ताक्षर किए।
अवैध टोल नाकों के विरोध में हाईवे जाम की चेतावनी
मावली विधायक जोशी ने गहलोत को पत्र लिखकर डबोक- मावली रोड पर सात कि.मी. की दूरी पर लगे तीन में से दो अवैध टोल नाकों को अविलम्ब हटाने की मांग की। इस पर चेतावनी देते हुए कहा कि इसका समाधान न होने पर आगामी विधानसभा सत्र के पहले हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा।
Published on:
31 Dec 2020 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
