
video : उदयपुर में मकर संक्रांति पर आदिवासी भागते हैं एक चिड़िया के पीछे..जानें इस अनूठी परंपरा के बारे में ...
गौतम पटेल/ सराड़ा. मकर संक्रांति के अवसर पर आदिवासी क्षेत्र में देवी नामक पक्षी को पकड़ने की परंपरा है, उसी परंपरा को निभाते हुए सराडा उपखंड क्षेत्र के सरसिया पाल ग्राम पंचायत उपला फला में आदिवासी युवा देवी नामक पक्षी को पकड़कर उसको दाना पानी देकर आसमान में छोड़ देते हैं। उससे आने वाले वर्ष कैसा रहेगा, उसका अनुमान लगाया जाता है। आदिवासियों का कहना है कि यदि किसी हरे पेड़ पर जाकर बैठता है तो आने वाला वर्ष अच्छा होने का अनुमान लगाते हैं साथ ही यदि पक्षी की सूखी डाली या पत्थर पर जाकर बैठता है तो आने वाला अच्छा नहीं रहता है। पूरे आदिवासी अंचल में ढोल बजाकर पक्षी को छोड़ा जाता है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है उसी को आज के युवा भी पूरी करते नजर आ रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह यह युवा उस देवी नामक पक्षी को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। आदिवासियों का कहना है मकर संक्रांति से होली की सगाई के रूप में माना जाता है आज से होली की शुरुआत मानी जाती है।
Published on:
14 Jan 2019 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
