
पहली महिला प्लाज़्मा डोनर बनी उर्मिला
भुवनेश पंड्या
⁃ उदयपुर. उदयपुर मे अब कोरोना मरीज़ों की जान बचाने लोग प्लाज़्मा देने आगे आ रहे है। गुरुवार को उदयपुर की उर्मिला मेनारिया पहली महिला प्लाज़्मा डोनर बनी.उन्होंने प्लाज़्मा डोनेट किया। प्रभारी डाक्टर भागचंद ने बताया कि अब तक उदयपुर में 100 डोनेशन प्रोसिजर पूरे हो चुके है। 199 प्लाज़्मा कलेक्ट हुई है। एक से दो यूनिट बनाया गया, एक रद्द हो गया था। अब तक 196 यूनिट मरीज़ों को प्लाज़्मा चढ़ चुका हूँ। 16 मरीजो को दो-दो बार प्लाज़्मा दिया गया है। 180 कुल मरीज़ों को अब तक प्लाज़्मा दिया है।डाक्टर भागचंद ने बताया कि मेनारिया का ग्रुप ओ पोजिटिव है। वह अपने पति युगल पानेरी के साथ कपलडोनर के रूप में भी प्लाज़्मा देने पहुँची थी, लेकिन उनके पति का प्लाज़्मा नही लिया जा सका। रक्तदाता युवा वाहिनी के कई सदस्यों ने प्लाज़्मा डोनेट किया है। फ़ील्ड क्लब उपाध्यक्ष व प्रतापनगर सिंधी पंचायत अध्यक्ष उमेश मनवानी ने बताया कि संघटन लगातार प्रयास कर रहा है कि मरीज़ों को समय पर प्लाज़्मा मिल सके।
Published on:
10 Oct 2020 06:18 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
