15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, 20घायल, उथरदा के निकट बांसा रोड की घटना

गींगला पसं. सलूम्बर थाना क्षेत्र के उथरदा के निकट बांसा लिंक रोड पर सोमवार सुबह मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।

2 min read
Google source verification
accident

गींगला पसं. सलूम्बर थाना क्षेत्र के उथरदा के निकट बांसा लिंक रोड पर सोमवार सुबह मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। घटना में 20 मजूदर घायल हो गए। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को ले जाया गया। सात गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार उथरदा से झामरी नदी क्षेत्र में करीब 30 मजदूरों को ट्रॉली में बैठाकर ले जा रहे थे। बांसा के निकट विकट मोड में अंसतुलित होकर ट्रॉली पलट गई। मजूदर गिरकर घायल हो गए।

READ MORE: भीण्डर नगर पालिका में फिर गरमाई राजनीति, पार्षदों ने लौटाए गणतंत्र दिवस के आमंत्रण पत्र

मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग दौड़ पड़े। घायलों को 108 एम्बुलेंस से गींगला और उथरदा पीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया। जिस जगह हादसा हुआ वहां पुलिया थी। अगर ट्रोली पुलिया से पलटती तो बड़ा हादसा हो जाता।


ये हुए घायल : हादासे में लक्ष्मीबाई, लालूराम, नानीबाई, नीसा, तारा, नारूलाल, लक्ष्मी, गंगा, तुलसा, जमनाबाई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई, जबकि मोहनीबाई, लोगरी, तुलसी , उंकार, लोगरी, जसोदा, प्रेमी को उदयपुर रेफर किया। कुछ को सीधे ही उदयपुर पहुंचाया।

READ MORE: जनजाति बहुल कोटड़ा में एसडीओ ने की ऐसी पहल, अब हर वीकेंड में अफसर दे रहे वनवासी बच्चों को कॅरियर गाइडेंस, पढ़ें पूरी खबर


अवैध बजरी खनन के लिए दौड़ते वाहन : ग्रामीणों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद नदी क्षेत्र में दिनरात अवैध बजरी खनन के लिए अवैध वाहन सरपट दौड़ते नजर आते हैं। जिन्हें कोई रोकने वाला नहीं। इन वाहनों पर नम्बर प्लेट तक नहीं होती, जिससे पहचान भी नहीं हो पाती है।

तेज गति से दौड़ते वाहनों से हर समय हादसे की आशंका रहती है। गत दिनों खरका में तेज गति से जा रहे डम्पर ने तीन वाहनों को चपेट में लिया। उससे पहले कांट छापर में हादसे से एक की मृत्यु हो गई। अडिन्दा क्षेत्र में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।