
mahendra bhanawat
उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान ने वर्ष 2021 के सम्मान व पुरस्कारों की घोषणा की। इसमें राजस्थान से साहित्यकार, लोककलाविज्ञ डा. महेन्द्र भानावत का नाम भी शामिल है। उदयपुर निवासी भानावत को कई सम्मान मिल चुके है। हिंदी संस्थान के निदेशक पवन कुमार ने बताया कि नामों का चयन के लिए गठित पुरस्कार समिति की बैठक मंगलवार को लखनऊ में संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डा. सदानंद प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में हुई, इसमें वर्ष 2021 में प्रकाशित पुस्तकों पर निर्णय किए गए। उदयपुर के डा. भानावत को लोक भूषण सम्मान दिया जाएगा जिसमें उनको सम्मान स्वरूप ढाई लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। भानावत उदयपुर जिले के छोटे से गांव कानोड़ से निकले और उदयपुर शहर में ही रहते है। उन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों में भ्रमण कर वहां की कलाधर्मी जातियों, लोकानुरंजनकारी प्रवृत्तियों, जनजाति सरोकारों तथा कठपुतली, पड़, कावड़ जैसी विधाओं पर लेखन कर कई पुस्तकें लिखी है।
केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जिले के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.जयप्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज को भोपाल में गुरु वंदना महोत्सव में शीर्ष साहित्यकार अलंकरण से सम्मानित किया गया। युग धारा संस्थान के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि साहित्य संगीत और कलाओं की मानक संस्था मधुबन भोपाल के गुरु शिष्य परंपरा पर आयोजित होने वाले गुरु वंदना महोत्सव भोपाल में डॉ .जयप्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर, सारस्वत अतिथि पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कवि चिंतक संतोष चौबे ने ज्योतिपुंज को शीर्ष साहित्यकार अलंकरण से सम्मानित किया।
Published on:
03 Aug 2022 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
