वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत गुरुवार शाम सड़क हादसे में घायल हो गई। वे रणकपुर से उदयपुर आ रही थी कि घाटे में सामने से आती कार से भिड़न्त हो गई। गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि उन्हें उपचार के लिए उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल लाया गया।
जानकारी के अनुसार वल्लभनगर विधायक शक्तावत रिश्तेदारों के साथ कार में रणकपुर से उदयपुर आ रही थी। सादड़ी थाना क्षेत्र के रणकपुर घाटे में सामने से आती कार ने विधायक की गाड़ी को टक्कर मार दी। विधायक के हाथ व पैर में चोट आई, वहीं उनकी नानी और चालक जमील खान को भी चोटें लगी है। हादसे के बाद विधायक व रिश्तेदार अन्य वाहन से उदयपुर एमबी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलक्टर ताराचंद मीणा, एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा अन्य मंत्रियों ने फोन पर जानकारी ली। सूचना पर बड़ी संख्या में वल्लभनगर क्षेत्र के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।