28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के इस थाने में ट्रैक्टर चोरी के चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, ट्रेक्टर बरामद

वल्लभनगर थाना क्षेेत्र के नवानिया मे सात माह पूर्व की गई थी ट्रेक्टर चोरी की वारदात

less than 1 minute read
Google source verification
crime in azamgarh

आजमगढ़ क्राइम की खबरें

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. वल्लभनगर थाना क्षेेत्र के नवानिया गांंव में करीबन सात माह पूर्व चोरी किए गए टे्रक्टर को बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। सीआई फूूलचंद टेलर ने बताया क‍ि‍ थाना क्षेेत्र के नवानिया गांंव में लगभग सात माह पूर्व पारसमल जैन के खेत पर बने बाडे़़ में शाम को टे्रक्टर का चालक टे्रक्टर को खडा करके घर चला गया। इसके बाद सुबह पारसमल के खेत पर जाने के दरमियान टे्रक्टर नहींं मिला। आस पास तलाश करने के बावजूद भी टे्रक्टर का पता नहींं चल पाया। इस पर पारसमल द्वारा वल्लभनगर थाने मेंं ट्रेक्टर चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया। वल्लभनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ करते हुए चोरी किए गए टे्रक्टर की सघनता से तलाश शुरू की। जिसमें सात माह बाद पुलिस ने चोरी किए गए ट्रेक्टर को बरामद करते हुए चार आरोपियो मांगीलाल पुत्र कन्ना गाडरी निवासी भागिमा का खेडा, केशूलाल पुत्र भैरा मीणा निवासी बाघपुरा, पंकज पुत्र चुन्नीलाल खटीक निवासी वरणी, लोकेश पुत्र भगवानलाल खटीक निवासी ताणां को गिरफतार कर वल्लभनगर न्यायालय मे पेश किया। जहां से चोरी के चारोंं आरोपियोंं को जेल भेज दिया गया।

Story Loader