
आजमगढ़ क्राइम की खबरें
हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. वल्लभनगर थाना क्षेेत्र के नवानिया गांंव में करीबन सात माह पूर्व चोरी किए गए टे्रक्टर को बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। सीआई फूूलचंद टेलर ने बताया कि थाना क्षेेत्र के नवानिया गांंव में लगभग सात माह पूर्व पारसमल जैन के खेत पर बने बाडे़़ में शाम को टे्रक्टर का चालक टे्रक्टर को खडा करके घर चला गया। इसके बाद सुबह पारसमल के खेत पर जाने के दरमियान टे्रक्टर नहींं मिला। आस पास तलाश करने के बावजूद भी टे्रक्टर का पता नहींं चल पाया। इस पर पारसमल द्वारा वल्लभनगर थाने मेंं ट्रेक्टर चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया। वल्लभनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ करते हुए चोरी किए गए टे्रक्टर की सघनता से तलाश शुरू की। जिसमें सात माह बाद पुलिस ने चोरी किए गए ट्रेक्टर को बरामद करते हुए चार आरोपियो मांगीलाल पुत्र कन्ना गाडरी निवासी भागिमा का खेडा, केशूलाल पुत्र भैरा मीणा निवासी बाघपुरा, पंकज पुत्र चुन्नीलाल खटीक निवासी वरणी, लोकेश पुत्र भगवानलाल खटीक निवासी ताणां को गिरफतार कर वल्लभनगर न्यायालय मे पेश किया। जहां से चोरी के चारोंं आरोपियोंं को जेल भेज दिया गया।
Published on:
29 Jan 2019 02:03 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
