24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को शहर में आने की नहीं पड़ेगी जरूरत

अभी तीन दिशा में जुड़ चुका हाइवे से शहर, सिर्फ काया-कविता मार्ग बाकी, काया-कविता 17 किमी. तक शीघ्र बनेगा मार्ग, शहर की चारों दिशाओं में होगी हाइवे रिंग रोड

2 min read
Google source verification
Udaipur Map

उदयपुर. शहर में बिना प्रवेश किए वाहनों को बाहर से ही निकालने के लिए अब तक तीनों तरफ से हाइवे नेटवर्क जुड़ चुका है लेकिन ङ्क्षपडवाड़ा हाइवे से सीधा अहमदाबाद को कनेक्ट करने के लिए प्रस्तावित काया-कविता ङ्क्षरग रोड मूर्त रूप नहीं ले सका। मास्टर प्लान में 100 फीट प्रस्तावित इस रिंग रोड के लिए पहली बार जनप्रतिनिधियों के आवाज मुखर करने पर सरकार ने डीपीआर के लिए दो करोड़ रुपए स्वीकृत किए। अगर यह रोड अगर बनता है तो निश्चित रूप से पूरे शहर के बाहर ङ्क्षरग रोड का घेरा होगा। इसमें किसी भी दिशा में जाने वाले यात्रियों को चारों दिशा में हाइवे पर जाने के लिए शहर के अंदर प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार ने हाल ही में बडग़ांव से कविता तक 100 फीट रोड की स्वीकृति जारी करते हुए 43 करोड़ का बजट जारी किया। अगर यह रोड आगे कविता से सीधा थूर, मोरवानिया, बड़ी, रामपुरा होते हुए नांदेश्वर चैनल तक जाता है तो आगे झाड़ोल व अहमबाद मार्ग हाइवे से सीधे जुड़ जाएंगे। इससे माउंटआबू, कुंभलगढ़ से आने वाले यात्रियों को अहमदाबाद जाने के लिए उदयपुर शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। मास्टर प्लान में प्रस्तावित इस रोड का एक बार सर्वे हो चुका है।

मार्ग में कई जगह हो गए अतिक्रमण: मास्टर प्लान में प्रस्तावित इस मार्ग पर अभी लोगों ने कई जगह अतिक्रमण कर लिए। कई जगह तो भूमाफिया ने भूखंडों के प्लान काट रखे हैं। प्रस्तावित इस रोड के लिए अब भी डीपीआर की स्वीकृति हो चुकी है। अब रामपुर व कविता के बीच इसे किस मार्ग से निकालेगा इसके लिए प्रशासन को मशक्कत करनी होगी।

यह मार्ग सीधे जुड़े हुए हैं हाइवे से

-चित्तौडगढ़़ से आने वाले वाहन सीधा देबारी ग्रेटर चौराहे पर चढकऱ अहमदाबाद व ङ्क्षपडवाड़ा हाइवे की तरफ निकल रहे हैं।

-अहमदाबाद से आने वाले वाहन काया से देबारी होकर अंबेरी होकर श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा जा रहे हैं या फिर भुवाणा-बलीचा बाइपास मार्ग होकर अंबेरी से नाथद्वारा मार्ग पर निकल रहे हैं।

-चित्तौडगढ़़ की तरफ से आने वाला यातायात भी देबारी से ङ्क्षपडवाड़ा हाइवे होकर माउंटआबू की तरफ सीधा निकल रहा है।

यह मार्ग बना तो सब कुछ होगा सुगम

पिडवाड़ा से आने वाले वाहनों को अभी अहमदाबाद जाने के लिए अंबेरी होकर प्रतापनगर-बलीचा या देबारी ग्रेटर चौराहा या बडग़ांव, साइफन, फतहपुरा,देहलीगेट, बलीचा मार्ग जाना होता है। काया-कविता ङ्क्षरग रोड निकले तो ङ्क्षपडवाड़ा, माउंटआबू, कुंभलगढ़ की तरफ ट्रैफिक सीधा कविता- काया मार्ग से निकल जाएगा। अहमदाबाद से आने वालों को कुंभलगढ़ या माउंटआबू जाना है तो उन्हें उदयपुर में प्रवेश करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

कविता से काया रिंग रोड बनता है तो अभी शहर में आने वाले वाहनों से निजात मिलेगी। माउंटआबू, कुंभलगढ़ जाने वाला हर वाहन शहर के अंदर से होकर गुजर रहा है। इस मार्ग की अत्यंत आवश्यकता है।-मन्नालाल रावत, सांसद उदयपुर

इस मार्ग की स्वीकृति के लिए लम्बे समय से प्रयासरत था। मास्टर प्लान में भी यह मार्ग प्रस्तावित है। सरकार ने इसकी डीपीआर के लिए दो करोड़ की स्वीकृति जारी की है। अब देखना है कि इसका रूट क्या रहता है।-फूलसिंह मीणा, ग्रामीण विधायक