18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: कांग्रेस नेता तरुण कुमार ने उदयपुर में भाजपा के बारे में कही ये बड़ी बात

सब अच्छा कर रही है सरकारें तो भाजपा अब दौड़ क्यों लगा रही है जनता के बीच - कांग्रेस नेता तरुण कुमार उदयपुर में बोले.

2 min read
Google source verification
tarun kumar

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर . कांग्रेस के राष्ट्रीय सह सचिव व राजस्थान के सह प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के शक्ति मिशन में राजस्थान में मार्च महीने में एक लाखा लोगों को जोड़ा जाएगा और अब तक अस्सी हजार का आंकड़ा पार कर लिया है, अप्रेल महीने में इस मिशन पर तेजी से काम किया जाएगा।

READ MORE: PATRIKA EXCLUSIVE: स्वच्छता अभियान में जुटा उदयपुर का विवि अनुदान आयोग, गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थी करें गांवों की सफाई

वे शुक्रवार को उदयपुर के आरएमवी परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने कहा कि इस मिशन से कांग्रेस कार्यकर्ता के अलावा कांग्रेस की विचाराधारा रखने वाले आम जन जुड़ रहे है और आगे उनसे सीधे राहुल गांधी और पार्टी संवाद स्थापित कर सकेगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यक्र्ताओं को पार्टी पूरी तवज्जों देती है और सीधा सा मतलब है कि कार्यकर्ता का दु:ख मतलब हमारा दु:ख है।

तरुण कुमार ने कहा कि अब भाजपा घबरा गई है इसलिए ही कैम्प्यिन चला रही है, अगर भाजपा को कोई डर नहीं था तो इसकी जरूरत क्यों पड़ी, उनका कहना है कि भाजपा ने मान लिया है कि जनता में उसके प्रति गुस्सा है, तरुण कुमार ने कहा कि भाजपा ने झूठे वादे कर जनता को वेवकूफ बनाया है लेकिन अब जनता समझ चुकी और जान चुकी और उसका परिणाम उप चुनाव में भाजपा को मिल गया है।

READ MORE: उदयपुर: 8 साल से फरार इनामी आरोपित गिरफ्तार, इस मामले को लेकर पुलिस कर रही थी तलाश

इससे पूर्व तरुण कुमार का कांग्रेस शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा, देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला, पीसीसी सचिव पंकज कुमार शर्मा, कांग्रेस नेता दिनेश श्रीमाली आदि ने उनका स्वागत किया। तरुण कुमार ने देहात व शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्होंने कहा कि अब चुनाव की तैयारियों में लग जाए और शक्ति मिशन से अधिक से अधिक को जोड़े।