प्रमोद सोनी / उदयपुर- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया के ज्येष्ठ पुत्र दिलीप सुखाड़िया के निधन पर पर आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC के महासचिव अशोक गहलोत उदयपुर पहुंचे । इस दौरान गहलोत ने सुखाड़िया के निवास पर पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौके पर गहलोत ने शोक संतप्त परिवार को भी दु:ख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे । पुष्पांजलि के बाद अशोक गहलोत ने सुखाडिया की अंतिम यात्रा में भी भाग लिया । वही सुखाड़िया के निधन पर प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया भी उनके निवास पर पहुंचे और सुखाड़िया की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिवार को संवेदनाएं व्यक्त की। इस मौके पर दोनों ही नेताओ ने दिलीप सुखाड़िया को एक मिलनसार व्यक्ति बताते हुए उनके निधन पर दु:ख व्यक्त किया।