
कानोड़/उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को मूर्तरूप देने के लिए कस्बे के रहने वाले शुभम सोनी ने जयपुर में अपने दोस्तों की मदद से एक ऐसा एप बनाया जिससे नगर का डिजिटल होने का सपना सकार हो गया है । शुभम के दादा परशराम सोनी , पिता शिवलाल सोनी परिजन सहित स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा , तुलसी अमृत संचालक मनोज भानावत व नगर के वरिष्ठजनों की मौजूदगी में यह एप लांच किया गया ।
कस्बे को तहसील का दर्जा दिए जाने के बाद नगर पालिका सहित नगरवासी डिजिटल होने का मन बना रहे थे जिसे शुभम सोनी ने पूरा कर दिखाया है । शुभम ने बताया कि कानोड़ देश का पहला गांव है जो अब डिजिटल हुआ है। एप के माध्यम से अब बिना दोड़भाग के आसानी से कार्य हो सकेंगे ।
क्या है एप में
इस एप के लांच होने के बाद नगरवासियों को कई आवश्यक कार्यों के लिए नगर पालिका सहित विभाग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यहां तक की शिकायत भी एप द्वारा पालिका में दर्ज की जाएगी साथ ही 48 घंटो में समाधान भी किया जाएगा । इस ऐप के माध्यम से कस्बे से स्थानीय अपडेट के साथ ही नगर से होकर गुजरने वाली रोड़वेज बसों की समय सारणी , बैंक संबधी जानकारी , त्यौहार , छुट्टियां, नगर पालिका सहित नगर के सरकारी कार्यालयों व संबधित अधिकारियों के मोबाईल नम्बर , नगर के इतिहास व सडक़ मार्ग के साथ ही नगर से जुडी खबरों से अपडेट रह सकेंगे ।
इस मौके पर शुभम के दादा परशुराम सोनी , पालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनोज भाणावत, भवानी सिंह चौहान आदी ने संबोधित किया गया । इस दौरान एकेडमी प्राचार्य प्रज्ञा वैष्णव , पार्षद कोमल कामरिया , बजरंगदास वैष्णव, कोमल चौधरी सहित आसपास के सरकारी एवं निजी विद्यालय के स्टाफ सहित नगरवासी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन आदित्य मेहता ने किया ।
एप बनाने के सहयोगी छात्र
कानोड़ निवासी शुभम सोनी के साथ ही भरतपुर निवासी पुलकित खत्री एवं मयूरेश कोंडा ने अपनी टीम के साथ मिलकर पहला डिजिटल गांव का मोबाइल एप बनाया है। जिसे उन्होंने नमस्ते गाँव का नाम दिया तथा इसकी पहल शुभम सोनी ने अपने ही गांव कानोड़ को डिजिटल बनाने से की। शुथम ने बताया कि एप में धीरे धीरे और अधिक फीचर्स जोड़े जायेगें एवं भविष्य में दूसरे गाँवों को भी इससे जोडऩे की कोशिश की जाएगी।
Published on:
07 Mar 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
