उदयपुर के शहीद मेजर मुस्तफा की पार्थिव देह रविवार शाम को उदयपुर के डबोक स्थित एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट से शहीद के घर तक निकले जुलूस में हजारों लोग जुटे। हर ओर भारत माता के जयकारे गूंज उठे। अपने लाल शहीद मेजर मुस्तफा को रविवार को शहर नम आंखों से विदाई दे रहा है। उनकी पार्थिव देह तिरंगे में लिपटकर
देर शाम एयरपोर्ट पर लाई गई।
गौरतलब है कि मेजर मुस्तफा अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार को सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश होने से शहीद हो गए थे। उनके साथ देश ने अपने चार और बेटे खो दिए। मेजर के उदयपुर पहुंचने पर खांजीपीर बोहरा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक करने की तैयारी की गई। मेजर मुस्तफा की पार्थिव देह को एयरपोर्ट से खांजीपीर स्थित बोहरा मस्जिद में सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी की गई।