28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

Video: लड़कियों को फ्लैट किराए देकर लगाए स्पाई कैमरे, शॉर्ट सर्किट से सामने आई हकीकत

शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर भेजा, सीसीटीवी कैमरे और कम्प्यूटर का व्यवसायी निकला शातिर

Google source verification

पुलिस उपअधीक्षक नगर पूर्व वृत कार्यालय की ओर से की गई कार्रवाई में शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। जिसने अपना फ्लैट लड़कियों को किराए पर दिया था और उसमें स्पाई कैमरे लगा रखे थे। आरोपी सीसीटीवी कैमरे और कम्प्यूटर का व्यवसायी होने से शातिराना हरकत कर दी। फ्लैट में शॉर्ट सर्किट होने पर एक कैमरा नजर आया, जांच हुई तो तीन कैमरे लगे मिले।

मामला प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है। नगर पूर्व वृत्ताधिकारी शिप्रा राजावत ने बताया कि आइटी सेक्टर में शातिर आरोपी बस्सी चितौडग़ढ़ हाल वर्धमान कॉम्पलेक्स आइसीआइसीआइ कॉम्पलेक्स नाथद्वारा निवासी राजेन्द्र उर्फ राज सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को विशिष्ट न्यायाधीश एससी-एसटी अत्याचार निवारण न्यायालय में पेश किया। जहां से दो दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया।

यूं खुला राज का राज

प्रकरण में पीडि़त लड़कियों की ओर से प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट पेश की गई थी। जिसमें बताया कि बोहरा गणेश मंदिर रोड पर बने पार्थ कॉम्पलेक्स में फ्लैट 401 आरोपी राजेन्द्र सोनी उर्फ राज से किराए पर लिया था। राजेन्द्र कम्प्यूटर कार्य व सीसीटीवी कैमरे का व्यवसायी है। उसने फ्लैट में मरम्मत करवाई। लड़कियों की गैर मौजूदगी में फ्लैट के बाथरूम, बैडरूम में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों में स्पाई कैमरे लगा दिए। आरोप है कि वह किराएदार लड़कियों की निजता के वीडियो इंटरनेट राउटर से मोबाइल में ऑनलाइन देखा करता था।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़