24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

viral video: कांस्टेबल बोला – होटल हमारी चौकी एरिया में, बंधी तो देनी पड़ेगी

viral video: इंटालीखेड़ा चौकी पर तैनात कांस्टेबल का वीडियो वायरल, बंधी में कांस्टेबल के 300 और हैडकांस्टेबल के 500 रुपए बताए

Google source verification

viral video: एक कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ है। वह होटलकर्मी से बंदी के रुपए मांगता नजर आ रहा है। वह बोल रहा है कि होटल हमारी चौकी के एरिया में है, पैसा तो देना पड़ेगा। अन्य होटलों से मिलने वाली बंदी के बारे में बताते हुए कह रहा है कि कांस्टेबल के 300 और हैडकांस्टेबल के 500 रुपए चाहिए।

मामला झल्लारा थाना क्षेत्र की इंटालीखेड़ा चौकी में तैनात कांस्टेबल का है। वायरल वीडियो में कांस्टेबल बंदी पर अपना हक जताते हुए बात करता नजर आ रहा है। वह थाने में बंदी देने के अलावा चौकी पर अलग बंदी देने पर जोर दे रहा है। होटल संचालक की ओर से ही बनाए गए वीडियो से जब पुलिसकर्मी की करतूत सामने आई तो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। होटल संचालक इन दिनों ग्राहकी नहीं होने की भी बात कर रहा है। फिर भी कांस्टेबल अपनी बात जारी रखता है।

इनका कहना

वीडियो के संबंध में जांच के निर्देश दिए गए। जांच शुरू हो गई है। अवैध वसूली की पुष्टि या किसी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

विकास शर्मा, एसपी, उदयपुर

वीडियो की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। एएसपी ग्रामीण जांच कर रहे हैं। संबंधित कांस्टेबल अवकाश पर होने से संपर्क नहीं हो पाया।

रमेशचंद्र परमार, थानाधिकारी, झल्लारा