26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे के अपहरण के वायरल वीडियो ने कराई पुलिस की परेड

हकीकत सामने आने पर ली राहत की सांस

less than 1 minute read
Google source verification
Viral video of child abduction led police parade

बच्चे के अपहरण के वायरल वीडियो ने कराई पुलिस की परेड

गींगला.(उदयपुर). गींगला थाना क्षेत्र में रविवार को बच्चे के अपहरण का एक वायरल हुए वीडियो ने पुलिस की परेड़ करवा दी। सच्चाई सामने आने पर सभी ने राहत की सांस ली। हुआ यूं कि एक कार चालक करावली के समीप कानपुरा गांव से गुजर रहा था, तभी सड़क पर चल रही एक बालिका को देख कार चालक ने हॉर्न बजाया और ब्रेक लगा दिया। इस पर बच्ची अचानक कार रूकते देख रोती हुई चिल्लाई और सड़क किनारे खड्डे में उतर आई। समीप खड़ी महिलाओं ने बालिका को नहीं पाकर दौडऩे लगी और कार का पीछा किया गया। इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियों बना लिया। इसमें महिलाएं चिल्ला रही है और कार वाला बच्ची को लेकर भाग गया की आवाज की जा रही है। वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो गया। गीगला थानाधिकारी तेजकरण सिंह मय जाप्ता भी पहुंचा और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। पूछताछ में यह सामने आया कि बच्ची वही गड्ढ़े से निकल कर घर चली गई।

................................................
युवती के लापता होने की रिपोर्ट दज
खेरवाड़ा. पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दी है। खेरवाड़ा के कारछाकला निवासी सुरेश पुत्र रामलाल पटेल ने रिपोर्ट में बताया है कि उसकी पत्नी अनीता 26 दिसम्बर को सुबह ८ बजे खेरवाड़ा जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। उसका मोबाइल नंबर भी बंद चल है। खेरवाड़ा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह चावड़ा आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग