17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : पदमावती विवाद पर क्‍या बोले महेंद्रसिंह मेवाड़, देखिए वीडियो

मेवाड़ के पूर्व राजघराने के महेंद्रसिंह मेवाड़ ने फिल्म पद्मावती को लेकर सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाए

Google source verification

उदयपुर . मेवाड़ के पूर्व राजघराने के महेंद्रसिंह मेवाड़ ने फिल्म पद्मावती को लेकर सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाए हैं। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म की समीक्षा और सलाह के लिए पहले एक कमेटी बनाई। फोन पर विशेषज्ञों को आमंत्रित किया, फिर चुपचाप दूसरी कमेटी बना दी। उस कमेटी ने भी फिल्म रिलीज नहीं करने की सलाह दी। फिर भी सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी 26 कट (5 संशोधनों)के साथ इसे रिलीज करने पर आमादा है। मेवाड़ ने कहा कि सेंसर बोर्ड के भी अपने नियम-कायदे हैं, फिर ऐसा मजाक क्यों हो रहा है? सरकार को सोचना चाहिए। इतिहास की खिल्ली क्यों उड़ाई जा रही है? हैरानी की बात है कि फिल्म में जो बताया गया है, वह न तो इतिहास में है और ना ही जायसी के पद्मावत में। बोले-सेंसर बोर्ड फिल्म को थोपने की तैयारी में है। वो जो असत्य है। ऐसे तो तमाशा हो जाएगा। मेवाड़ ने इस संबंध में सूचना एचं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री राज्यवद्र्धनसिंह राठौड़ को ई-मेल के जरिए पत्र भेजकर सेंसर बोर्ड अध्यक्ष के रवैये और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनके संबंध में उचित निर्णय लेने की मांग की है।