
Indian Railways: उदयपुर। आगामी त्योहारों के मद्देनजर उदयपुर से वैष्णोदेवी (कटरा) के लिए सप्ताह में एक दिन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 14 नंवबर के बीच चलेगी। उदयपुर से वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से हर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 1:50 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 6:35 बजे कटरा पहुंचेगी।
इस तरह यह 13 नवंबर तक 7 ट्रिप करेगी। जबकि कटरा से उदयपुर के बीच 3 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच 7 ट्रिप करेगी। कटरा से गुरुवार सुबह 10:50 बजे रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 1:55 बजे उदयपुर पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 शयनयान, 4 साधारण श्रेणी डिब्बा शामिल हैं।
राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, सूरजगढ़, लोहारू, सार्दुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट व जम्मूतवी पर ठहराव होगा।
उदयपुर-खजुराहो ट्रेन 29 सितंबर को आगरा तक ही चलेगी। यानी यह आगरा से खजुराहो स्टेशन के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन उदयपुर से तय समय रात 10:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:20 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे ने यह बदलाव तकनीकी कार्यों के चलते किया है।
Updated on:
24 Sept 2024 02:50 pm
Published on:
24 Sept 2024 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
