scriptस्वच्छ उदयपुर के लिए मॉडल बनेंगे वार्ड, हटेंगे कचरा पाॅइंट से स्टेंड | Patrika News
उदयपुर

स्वच्छ उदयपुर के लिए मॉडल बनेंगे वार्ड, हटेंगे कचरा पाॅइंट से स्टेंड

शहर में जो वार्ड स्वच्छ होगा वहां का जमादार होगा सम्मानित, 5100 रुपए मिलेगा इनाम

उदयपुरFeb 09, 2025 / 06:35 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

Nagar Nigam Udaipur
उदयपुर. स्वच्छता की रैंकिंग सुधारने के लिए शहर में मॉडल वार्ड बनेंगे। जो वार्ड स्वच्छ होंगे वहां के जमादारों को सराहनीय कार्य करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा वार्डाें में जागरुकता के साथ ही शहर में मुख्य मार्गो पर बने 20 कचरा पाॅइंट हटाए जाएंगे। निगम आयुक्त राम प्रकाश ने स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी को एक्शन प्लान तैयार करने के साथ ही इस संबंध में स्वास्थ्य निरीक्षक और समस्त वार्डों के जमादारों को आदेश जारी किए। आयुक्त ने समस्त सफाई कार्मिकों को रैंकिंग सुधारने के लिए फिनीलूप संस्था की ओर से किन कार्याे को देख नम्बरिंग की जाती है, उस विषयों पर फोकस रखने के लिए पाबंद किया।

शहर से हटेंगे 20 कचरा पॉइंट

आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में शहर में मुख्य मार्गों पर 20 कचरा पॉइंट बने हुए हैं, इन सभी कचरा पॉइंट को 31 मार्च के पहले हटा दिया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम के साथ कार्य करने वाली संस्था फिनीलूप का भी सहयोग लिया जाएगा। साथ ही वहां कचरा डालने वालों से अपील कर इस कार्य में सहयोग मांगा जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने भी स्वास्थ्य निरीक्षक एवं जमादारों को कार्य के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और जल्द से जल्द कचरा पॉइंट को खत्म करने के निर्देश दिए।

कार्ययोजना की दी जानकारी

ट्रस्ट ऑफ पीपल फिनीलूप कार्यक्रम के प्रभारी प्रदीप चौबीसा ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य निरीक्षकों और जमादारों को वार्डाें को मॉडल वार्ड कैसे बनाए जाए व स्वास्थ्य निरीक्षक व जमादारों की भूमिका और जिम्मेदारियां तथा कचरा स्टैंड को हटाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी तरह संस्था के चंद्र प्रकाश कुंभट ने ठोस कचरा प्रबंधन, स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 और सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी दी। गजराज जडेजा ने पी पी ई किट का डेमोंसट्रेशन करते हुए स्वच्छता कर्मियों की व्यक्तिगत सुरक्षा का महत्व बताया।

जमादारों का किया सम्मान

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि कार्यशाला के दौरान वार्ड 8, 15, 22, 24, 32,38, 47, 60, 61 और 67 के जमादार पुष्पा, रशीद, नारायण, मंजू, कविता, महेंद्र, भूपेंद, जीतू,राजेंद्र और गोवर्धन को सराहनीय कार्य करने पर उपरना, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Hindi News / Udaipur / स्वच्छ उदयपुर के लिए मॉडल बनेंगे वार्ड, हटेंगे कचरा पाॅइंट से स्टेंड

ट्रेंडिंग वीडियो