27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां टंकी गिराने में हुई अनदेखी, दो बच्चे घायल, ठेकेदार की लापरवाही आई सामने

ब्लास्ट के दौरान उछले पत्थर से दो बच्चों को चोट आई

2 min read
Google source verification
water tank

गोगुन्दा. बस स्टैण्ड पर चल रहे सौदर्यंकरण में बाधा बन रही जलदाय विभाग की नाकारा पानी की टंकी को बुधवार को विभाग के ठेकेदार ने ध्वस्त कर दिया। ब्लास्ट के दौरान उछले पत्थर से दो बच्चों को चोट आई। स्मार्ट विलेज के तहत कस्बे के बस स्टैण्ड का नवनिमार्ण व सौदर्यंकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते बस स्टैण्ड के बीच आ रही जलदाय विभाग की नाकारा पानी की टंकी को विभाग ठेकेदार ने ब्लास्ट कर गिरा दिया। दोपहर को ही पुलिस जाब्ते ने पूरे बस स्टैण्ड को खाली करवाया गया। आस-पास के सभी रास्तों को रोककर ग्रामीणों को रोका गया। शाम 6 बजे ठेकेदार ने ब्लास्ट कर टंकी के पिलर को तोड़ दिया। हालांक‍ि ब्लास्ट के बाद भी टंकी के ऊपर वाला हिस्सा हवा में ही लटक गया। जिससे खतरा बरकरार है। मौके पर विधायक प्रतापलाल गमेती, प्रधान पुष्कर तेली, तहसीलदार हुुकूम कुंवर, सरंपच गागुलाल मेघवाल सहित ग्रामीण मौजूद थे।


इनका कहना
कम ब्लास्ट से टंकी के ऊपर वाला हिस्सा नहीं गिरा है, संभवतय रात्रि को एक और ब्लास्ट कर ऊपर वाले हिस्से को गिराया जाएगा।
लोकेश निमावत, अभियंता, जलदाय विभाग, गोगुन्दा

READ MORE : मासूम से दुष्कर्म, पिता गिरफ्तार, मां अपनी बेटी काे पति के भरोसे छोड़कर पड़ोस में गई थी

निजी कंपनी ने गौरव पथ का स्वरूप बिगाड़ा
गोगुन्दा. सायरा पंचायत समिति के कमोल ग्राम पंचायत में टेलीफोन लाइनें डालने के लिए ठेकेदार ने पंचायत की ओर से हाल में ही बनाई गई एक गौरवपथ और दो सीसी रोड को क्षतिग्रस्त कर दिया। सरपंच ने पंचायत की बिना एनओसी सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर कार्रवाई के लिए थाने में जानकारी दी है। सरपंच दिनेश सेन ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में एक निजी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी काम कर रही है। केबल डालने के लिए अधिकृत ठेकेदार ने पंचायत की ओर से हाल मे ही बनाए गए गौरवपथ और दो सीसी रोड को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे पूरा रोड खराब हो गया है, केबल डालने के लिए कहीं खेतों में खड़ी फसलों को भी खराब कर खेेताेें मेें केबल डाल दी है। सम्बधित ठेकेदार ने बिना पंचायत की जानकारी के सडक़ों को नुकसान पहुंचाया है।