उदयपुर

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, बना कम दबाव का क्षेत्र, यहां भारी बारिश का अलर्ट

Weather Forecast : राजस्थान में पिछले दिनों से कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। बुधवार को बारां जिले में सुबह कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। इसके अलावा राजधानी जयपुर सहित कुछ जिलों में बादल छाए रहे।

less than 1 minute read
Sep 13, 2023

Weather forecast : जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों से कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। बुधवार को बारां जिले में सुबह कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। इसके अलावा राजधानी जयपुर सहित कुछ जिलों में बादल छाए रहे।

वहीं पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके असर अगले तीन दिन पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है।

15 से होगी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों में और तीव्र होने तथा आगामी दो-तीन दिनों के दौरान उड़ीसा, छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।

अभी मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। इसके असर से कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिनों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

दिनांक 15-16-17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी 5-6 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Published on:
13 Sept 2023 02:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर