
बारिश ने दी उमस से लोगों को राहत, मौसम हुआ सुहाना

एपीयूएटी के प्रो. नारायणसिंह सोलंकी ने बताया कि जुलाई में एक से 17 तारीख तक बारिश के गत पांच वर्ष के विश्लेषण में सर्वाधिक 192 मिमी बारिश इस बार दर्ज की गई है

मानसून की सक्रियता से जहां मौसम विभाग सतर्कता बरत रहा है, वहीं किसानों के चेहरे हर्षाए हुए हैं

इसी प्रकार जून के विश्लेषण में वर्ष 2018 में छह दिन बारिश हुई। इस दौरान 92.2 मिमी बारिश दर्ज की गई

दोपहर तीन बजे के करीब अचानक ही बादल घिर आए

उदयपुर में बुधवार को दिन में मामूली बूंदाबांदी के बाद शाम को घनघोर घटाएं घिर आने से जल्द ही अंधियारा छा गया। इस दौरान फतहसागर पाल से लिया गया मौसम का नजारा

मौसम के यूं अचानक पलटने से लोगों को गर्मी से राहत मिली

मौसम विज्ञानी प्रोफेसर नरपतसिंह राठौड़ ने बताया कि वतर्मान समय में गोवा से लेकर गुजरात तक मानसून पुन: सक्रिय हुआ है