उदयपुर . शहर में सोमवार दोपहर को अचानक मौसम पलटा और बादलों ने आसमान को ढंक लिया। शहर के देबारी सहित आसपास कई जगह बारिश हुई। वहीं, शहर में दोपहर तक कड़ी धूप और गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे। अचानक बादल छाए और गरजने लगे, कुछ सेकंड्स के लिए हल्की फुहार हुई। हालांकि बारिश नहीं हुई लेकिन लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। गौरतलब है कि राजस्थान में मौसम परिवर्तन और आंधी-बारिश के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है।
मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों मौसम के बिगड़े मिजाज की मार का असर नजर आ सकता है। जिसमें तेज रफ्तार से अंधड़ चलने व बारिश के साथ ओलावृष्टि होने का अंदेशा जताया गया है। इसी के चलते उदयपुर में भी मौसम के बिगड़े मिजाज का असर देखने को मिला है। अचानक पलटे मौसम के कारण शहर के देबारी सहितआसपास कुछ देर के लिए बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। लोगों को भारी गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं, शहरवासी शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूमने निकल पड़़े़े़े। पर्यटकों ने भी मौसम का लुत्फ उठाया।