
Weather Forecast : लेकसिटी में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी सर्दी सता रही है तो कभी गर्मी लग रही है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अब एक बार फिर मौसम पलट गया है। शनिवार को आसमान में सुबह से बादलों का डेरा रहा। सूर्य देव ने दर्शन दिए, लेकिन धूप मंद रही। वहीं, शाम के बाद सर्दी का असर बढ़ गया। तापमान की बात करें तो शनिवार का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसमें 0.1 डिग्री की मामूली गिरावट हुई। वहीं, न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री से बढ़कर 8.6 डिग्री से. पर पहुंच गया। इसमें 2.2 डिग्री से. की बढ़त हुई।
30 तक शीत दिवस, फिर सर्दी में आएगी कमी
इधर, मौसम विभाग ने राजस्थान में शीत लहर के लिए 28 जनवरी तक पहले रेड अलर्ट, फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में सुबह के समय घने कोहरे रहने की संभावना है। कुछ हिस्सों में 30 जनवरी तक शीत दिवस से गंभीर शीत दिवस की स्थिति बनी रहने की संभावना है। वहीं, 30 जनवरी के बाद शीत दिवस की स्थिति में कमी आने लगेगी।
यह भी पढ़ें : यहां सताएगी जोरदार सर्दी, IMD का बड़ा अलर्ट
Published on:
28 Jan 2024 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
