29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: HELICOPTER से आया दूल्हा, लोग हुए हेलिकॉप्टर के दीवाने

उदयपुर का युवक आदिवासी क्षेत्र झाड़ोल में जब हेलिकॉप्टर से पहुंचा तो यह उस गांव के लिए पहला मौका था जब उन्होंने हेलिकॉप्टर देखा। हेलिकॉप्टर से दूल्हे के आने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई थी जिसे देखने के लिए गांववासी उमड़ पड़े।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Madhulika Singh

Apr 26, 2016

शहर के चांदपोल इलाके में रहने वाले निखिल रलोती कुछ अनूठा करने के चलते आदिवासी अंचल झाड़ोल में अपनी बारात हेलिकॉप्टर में लेकर पहुंचे।

दरअसल, निखिल रलोती नाम का युवक मॉडलिंग करता है। वहीं, बचपन से अपनी शादी के दौरान कुछ नया करने का मानस था।

इसी के चलते निखिल जब अपनी बारात को लेकर रवाना हुआ तो उदयपुर से 40 किमी. दूर झाड़ोल गांव में बारातियों को बस से भेजा और अपनी बहन और दादाजी के साथ खुद हेलिकॉप्टर लेकर पहुंचे।

निखिल ने पहले तो गांव के ऊपर करीब 10 मिनट तक हेलिकॉप्टर से चक्कर लगाया। उडऩखटोले से जब दूल्हा रवाना हुआ तो शहर के बीएन कॉलेज ग्राउण्ड पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।

उदयपुर की अन्य खबरों के लिए लाइक करें हमारा Facebook पेज, आप हमें Twitter पर फॉलो भी कर सकते हैं।

वहीं दूल्हेराजा जब अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे उससे पहले तक पूरे गांव में ये खबर फैल चुकी थी और पहली बार हेलिकॉप्टर देखने के लिए कई लोग वहां जमा हो गए। ये उनके लिए बहुत खास मौका था।

उदयपुर की खबरों से रहें अपडेट, करें इन पर क्लिक-

Udaipur से Ujjain तक बनेगा पर्यटन सर्किट

Video: BIG B का घंटों इंतजार, सिर्फ 6 मिनट का दीदार

आखिर किसकी है राख के ढेर में मिली हड्डियां?

Udaipur/mutana- three-days-later-cremated-the-body-2234394.html" target="_blank">मौताणे के लिए शव की बेकद्री, तीन दिन बाद मिली मुक्ति

ये भी पढ़ें

image