16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर आ रहा है चैन्नई का रामा, साथ में चल रही है वायरलैस से लैस टीम

240 किलो से ज्यादा वजनी है सफेद बाघ, कर्नाटक-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पहुंची टीम, 30 तक पहुंचने की संभावना

2 min read
Google source verification

image

Madhulika Singh

Sep 28, 2016

white tiger

white tiger

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के अरिग्नर अन्ना जूलोजिकल पार्क में पला-बढ़ा सफेद बाघ रामा उदयपुर के लिए विदाई ले चुका है । बाघ के 30 सितंबर को उदयपुर पहुंचने की संभावना है। राज्य में जयपुर के बाद उदयपुर दूसरा शहर हो जाएगा जहां पर सफेद बाघ होगा। बाघ को उदयपुर लाने के बाद सज्जनगढ़ स्थित बॉयोलोजिकल पार्क में डिस्पले क्षेत्र में रखा जाएगा जो जनता व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा, बॉयो पार्क में रणथंभौर से लाए टाइगर टी-24 भी पिछले डेढ़ साल पहले यहां लाया गया लेकिन वह अभी भी नॉन-डिस्पले क्षेत्र में है।

सफेद बाघ का इंतजार खत्म, 3 दिन में आ जाएगा उदयपुर


चेन्नई के अरिग्नर अन्ना जूलोजिकल पार्क के केयरटेकर टीम के लीडर चलैयराज ने बताया कि उदयपुर में जो सफेद बाघ आ रहा है, वह बहुत खूबसूरत है। बाघ को उदयपुर ला रही टीम के साथ आ रहे चलैयराज ने चर्चा में उदयपुर टीम के सदस्यों को बाघ की विशेषताएं बयां कीं। उन्होंने टीम को बताया कि दिल्ली जंतुआलय से जिन नर व मादा बाघ को लाए थे, उसकी तीसरी संतान राजा है। टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. हिमांशु व्यास ने बताया कि राजा का वजन 240 किलो से ज्यादा है। रास्ते में बारिश हो रही है, इसलिए पूरी सावधानी उसे ला रहे हैं। मंगलवार रात करीब 10 बजे तक टीम कर्नाटक-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पहुंच गए।

जयपुर के बाद अब उदयपुर में गूंजेगी सफेद बाघ की दहाड़, चेन्नई से लाया जाएगा

ट्रंक में पिंजरे में सफेद बाघ है और उसके बाहर ही बॉयो पार्क का केयरटेकर मानाराम है। आगे जीप तो पीछे दूसरी गाड़ी है। वाहनों में शामिल सदस्यों को वायरलैस से जोड़ा गया है ताकि कोई भी सूचना आपस में शेयर करते रहें। डा. व्यास के साथ टीम में उडऩदस्ता प्रभारी लालसिंह पंवार, मानाराम, मांगीदास, शैलेन्द्र सिंह व अजीत सिंह शामिल हैं। बाघ के 30 सितंबर को उदयपुर पहुंचने की संभावना है। रास्ते में मौसम खराब होने, जाम लगने जैसी स्थिति में देरी भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें

image