scriptWomen Entreprenuer Mayuri Sisodia Quits Job For Restart Mom's Business | मां के बंद पड़े बिजनेस में बेटियों ने फूंकी जान,  विदेशी टॉयज को टक्कर दे रहे इनके हैंडमेड टॉयज | Patrika News

मां के बंद पड़े बिजनेस में बेटियों ने फूंकी जान,  विदेशी टॉयज को टक्कर दे रहे इनके हैंडमेड टॉयज

locationउदयपुरPublished: Aug 28, 2022 03:27:29 pm

Submitted by:

madhulika singh

Women Entreprenuer उदयपुर की मयूरी ने जॉब छोड़ ऑनलाइन बिजनेस खड़ा किया, छोटी बहन भारती ने भी दिया साथ, सोशल मीडिया पर हुईं पॉपुलर, अब देश भर से आ रहे ऑर्डर्स

m_1.jpg
Women Entreprenuer

मधुलिका सिंह/उदयपुर. कभी विदेशी टॉयज की बढ़ती डिमांड के कारण मां को उनका बिजनेस बंद करना पड़ गया था लेकिन बेटियों ने साल से बंद पड़े बिजनेस में फिर से ऐसी जान फूंकी कि अब इनके हैंडमेट टॉयज के आगे विदेशी टॉयज नहीं टिक पा रहे हैं। हैंडमेड टॉयज का ऐसा जादू चल रहा है कि लोग अब देश भर से इन टॉयज की डिमांड कर रहे हैं। ये कमाल कर दिखाया है दो होनहार बेटियों ने। उदयपुर की वीमन एंटरप्रेन्योर मयूरी और भारती सिसोदिया अपने हैंडमेड टॉयज के कारण सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो चुकी हैं। इसके पीछे उनका और उनकी मां का संघर्ष भी है। उन्होंने अपनी मां किरणबाला सिसोदिया के बिजनेस को ना केवल एक नया रूप दिया है ब ल्कि अपनी मेहनत के बलबूते सफल मुकाम तक पहुंचा दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.