प्रमोद सोनी/उदयपुर. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर झीलों की नगरी में शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर पर्यटन विभाग , उदयपुर गाइड एसोसिएशन ने पर्यटकों का स्वागत किया। विभाग की ओर से कठपुतली व गवरी का आयोजन भी पर्यटकों के लिए किया। इस दौरान गाइडोंं ने निशुल्क सेवाएंं भी दींं। जिसे देख कर वे प्रफुल्िलत हो उठे।