
उदयपुर। ऋषभदेव थाना क्षेत्र के मसारों की ओबरी गांव में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक युवक ने डेटोनेटर से खुद को उड़ाकर आत्महत्या कर ली। उसने गर्दन पर डेटोनेटर बांधकर धमाका कर दिया, जिससे गर्दन धड़ से अलग हो गई और शरीर के चिथड़े उड़ गए।
पुलिस ने बताया कि मसारों की ओबरी निवासी नीलेश (24) पुत्र राजमल मीणा की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की वजह सामने आई है। नीलेश प्रेमिका की सगाई होने से परेशान था। वह गांव के पास माइनिंग क्षेत्र में मजदूरी करता था।
युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा होने की सूचना अलसुबह मिली तो क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने जांच की तो डेटोनेटर से धमाका कर आत्महत्या करना सामने आया। नीलेश का स्थानीय निवासी युवती से संबंध था। एक ही गोत्र के होने के कारण शादी नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच युवती की सगाई अन्यत्र होने से वह आहत हो गया।
Published on:
06 Nov 2023 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
