6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने डेटोनेटर से खुद को उड़ाकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग की वजह आई सामने

ऋषभदेव थाना क्षेत्र के मसारों की ओबरी गांव में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक युवक ने डेटोनेटर से खुद को उड़ाकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
udaipur_1.jpg

उदयपुर। ऋषभदेव थाना क्षेत्र के मसारों की ओबरी गांव में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक युवक ने डेटोनेटर से खुद को उड़ाकर आत्महत्या कर ली। उसने गर्दन पर डेटोनेटर बांधकर धमाका कर दिया, जिससे गर्दन धड़ से अलग हो गई और शरीर के चिथड़े उड़ गए।

पुलिस ने बताया कि मसारों की ओबरी निवासी नीलेश (24) पुत्र राजमल मीणा की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की वजह सामने आई है। नीलेश प्रेमिका की सगाई होने से परेशान था। वह गांव के पास माइनिंग क्षेत्र में मजदूरी करता था।

युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा होने की सूचना अलसुबह मिली तो क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने जांच की तो डेटोनेटर से धमाका कर आत्महत्या करना सामने आया। नीलेश का स्थानीय निवासी युवती से संबंध था। एक ही गोत्र के होने के कारण शादी नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच युवती की सगाई अन्यत्र होने से वह आहत हो गया।

यह भी पढ़ें : सात दिन से लापता पुजारी का शव लोहे की टंकी में मिला, कुटिया से बदबू आई तो हुआ खुलासा