28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा : चचेरी बहन से संबंध के चलते कर दी थी युवक की हत्या

सेमारी थाना क्षेत्र के कुंडा गांव के समीप घायलावस्था में मिले युवक की मौत के बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है। सामने आया कि आरोपियों ने अपनी चचेरी बहन से संबंधों के चलते युवक पर जानलेवा हमला किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
young man was murder because of his relation with his cousin

उदयपुर। सेमारी थाना क्षेत्र के कुंडा गांव के समीप घायलावस्था में मिले युवक की मौत के बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है। सामने आया कि आरोपियों ने अपनी चचेरी बहन से संबंधों के चलते युवक पर जानलेवा हमला किया था। इससे पहले मृतक के साथ शराब भी पी थी। वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी दौलतसिंह ने बताया कि घायलावस्था में मिले देपुर कल्याणपुर निवासी पंकज मीणा (18) की हत्या की गई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज जांचे, जिसमें आरोपी नजर आए। आरोपी रजोल फला पारगी कल्याणपुर निवासी अनिल मीणा और प्रवीण मीणा को गिरफ्तार किया। उन्हें रजोल नदी से गिरफ्तार किया, जहां आरोपी छिपकर बैठे थे। आरोपियों ने चचेरी बहन के साथ पंकज के अवैध सम्बन्ध की आशंका को लेकर हत्या करना स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें : घर में युवती को अकेली छोड़ पडोसी की शादी में गया परिवार, छोटे भाई ने दरवाजा खोला तो इस हालत में मिली बहन

यह था पूरा घटनाक्रम
मृतक के पिता शंकरलाल ने 4 मई को सेमारी थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि पुत्र पंकज 3 मई को सदकड़ी जाने की बात कहकर निकला था। वहां एक लड़की से मिलने जाने की बात कही थी। शाम को पुलिस ने पंकज की बाइक रोड पर खड़ी होने और पंकज के अचेतावस्था में पहाड़ी पर पड़ा होने की जानकारी दी। उसे एम्बुलेंस से सेमारी स्थित चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उदयपुर भेज दिया। यहां उपचार के दौरान पंकज की मौत हो गई। उसके सिर और पीठ पर गहरे घाव थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।

यह भी पढ़ें : एक ही घर से उठी दो अर्थियां, सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत