20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पत्नी और 4 बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की

पूरा परिवार खत्म: घर में एक साथ मिले 6 शव, गोगुन्दा के झाड़ोली गांव की घटना, दर्दनाक घटना से समूचा क्षेत्र शोक में डूबा

Google source verification

जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र की झाड़ोली ग्राम पंचायत के गोल नेड़ी फला में रविवार रात युवक ने आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी के चलते स्वयं के साथ ही पूरे परिवार को खत्म कर दिया। उसने पत्नी और 4 बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह अन्य परिवारजनों ने कमरे में एक साथ शव लटके देखे तो दंग रह गए। घटना को लेकर समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने बताया कि गोल नेड़ी झाड़ोल निवासी प्रकाश (37) पुत्र सोहनलाल गमेती, उसकी पत्नी (32) दुर्गा, पुत्र 5 वर्षीय गणेश, 4 वर्षीय पुष्कर, 2 वर्षीय रोशन और 4 माह के गंगाराम की मौत हो गई। सोमवार सुबह 8-9 बजे तक भी परिवार घर से बाहर नहीं निकला तो पास ही रह रहे भाई को संदेह हुआ। अंदर जाकर देखा तो दंग रह गया। एक कमरे के घर में चार शव लटके हुए थे, वहीं दो शव जमीन पर पड़े हुए थे। सूचना पर गोगुन्दा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एसपी विकास शर्मा, एएसपी महेंद्र पारिक, डीएसपी अभिषेक शिवहरे, थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास, तहसीलदार रवीन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद शव मुर्दाघर पहुंचाए गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव परिजनों को सौंपे गए।

बाहरी लोगों से नहीं मिलता

छोटे भाई दोलाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई प्रकाश अवसाद में था। छोटी-छोटी बात पर घर में झगड़ा करता और बच्चों को पीटता था। बाहरी लोगों से नहीं मिलता, घर में ही रहता था। रविवार रात करीब 9 बजे तक वह साथ था। वह गुजरात में रसोइया था, लेकिन दीपावली के दौरान वह घर आया तो वापस नहीं गया। यहां बेरोजगारी के चलते आर्थिक रूप से परेशान था।

पिता और बड़े भाई ने भी की थी आत्महत्या

परिजनों से पता चला कि मृतक प्रकाश के पिता सोहनलाल ने भी करीब 20 साल पहले घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद करीब 4 साल पहले बड़े भाई नवल ने भी विषाक्त वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। एक काका गोपीलाल है, वह भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। अब उसका छोटा भाई और उसका परिवार बचा है।