21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामूली विवाद में चाकूवार से युवक की हत्या

थड़ी पर चाय पीते समय विवाद में चार युवकों ने की मारपीट

less than 1 minute read
Google source verification
मामूली विवाद में चाकूवार से युवक की हत्या

मामूली विवाद में चाकूवार से युवक की हत्या

प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास रविवार रात चाय की थड़ी पर विवाद में युवक की हत्या हो गई। कार सवार चार बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया था। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं।

पुलिस ने बताया कि आलमपुरा मण्डेला झुंझुनूं हाल नाकोड़ानगर निवासी वीरेन्द्र सिंह (22) पुत्र बच्चेसिंह की मौत हो गई। वह रात 12 बजे ट्रांसपोर्ट नगर के पास चाय की थड़ी पर गया था। इस दौरान आई कार से चार युवक उतरे। किसी बात को लेकर चारों ने वीरेन्द्र सिंह से बहस कर दी। झगड़ा मारपीट में बदल गया। आरोपियों में से एक ने वीरेन्द्र सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। घायल वीरेंद्र को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव मुर्दाघर पहुंचाकर जांच शुरू की। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया।

कुएं में मिला विवाहिता का शव

उदयपुर. सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एक कुएं में विक्षिप्त महिला का शव मिला। आपदा प्रबंधन की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला। पुलिस ने बताया कि डागलियों की मगरी निवासी किशन लाल पुत्र रामलाल डांगी ने रिपोर्ट दी। बताया कि उसकी पत्नी हरकूबाई (36) की मौत हो गई। वह करीब तीन साल से मानसिक बीमार थी। सोमवार को वह बिना बताए घर से निकली थी। तलाश के दौरान कुएं के पास उसकी चप्पल नजर आई। कुएं में गिरने की आशंका में तलाश शुरू की। पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया गया। टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।