26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : मेवाड़ के इस युवा सिंगर का वीडियो सॉन्ग हुआ रिलीज, 10 मिनट के भीतर मिले हजारों लाइक्स

वीडियो सॉन्ग मेरी कहानी को लेकर युवाओं में दिखा क्रेज

less than 1 minute read
Google source verification
pragyan ameta

महिला मित्र को प्रभावित करने के लिए करता था यह काम, फिर एक दिन हुआ कुछ ऐसा

हेमन्त गगन आमेटा/उदयपुर. मेवाड़ के उभरते गायक प्रज्ञान आमेटा का सोमवार को रिलीज हुआ नया गाना मेरी कहानी ने रिलीज होते ही सबका दिल जीत लिया। जी म्यूजिक कम्पनी के बैनर तले सोमवार को अपरान्ह 3 बजे इस गाने को रिलीज किया गया। युवाओं में इस गाने का इस कदर इंतेजार था कि गाना रिलीज होते ही मात्र 10 मिनिट में सोशल मीडिया पर हजारों लाइक्स मिल गए। मेवाड़ के किसी उभरते गायक का ये पहला गाना है जो जी म्यूजकि के बैनर तले रिलीज हुआ है जिसे देखते ही देखते बहुत लाइक्स मिल गए और लोगों ने इसे शेयर भी किया है। इस गाने का निर्देशन सुबस्तु दक्ष पांडे ने किया है संगीत समर्थ जानवे व अर्चित टांक ने दिया और गाने के बोल संजय लछवानी ने लिखे हैं। गाने में मुम्बई व हाल उदयपुर में निवास कर रहे प्रज्ञान आमेटा व मिस महाराष्ट्र 2015 रह चुकी नागपुर की सेजल जयसवाल लीड रोल में है। गाने की शूटिंग उदयपुर भटेवर के सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी में हुई है । गाने की जोरदार रिलीज का श्रेय प्रज्ञान ने उनकी टीम को दिया है ओर कहा इसके पीछे सभी लोगों की मेहनत थी जो काम आई । नीलेश आमेटा, राहुल आमेटा, कुलवंत प्रजापत, श्रीश वैरागी, पुरण वैष्णव, शुभम गौर इस गाने को सफल बनाने में सबका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग