प्रदेश में 1 फरवरी, 2022 को कुल 16,54,106 बेरोजगार पंजीकृत
प्रदेश में बेरोजगारों को अभी भी काम की तलाश है। वे तमाम पायदान पढ़े-लिखे होने के बाद भी अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाए हैं। खास बात ये है कि प्रदेश में कई छोटे जिले ऐसे हैं, जिनमें ज्यादा बेरोजगार हैं, तो कई बडे़ जिले ऐसे हैं, जिनमें बेरोजगारों की संख्या अपेक्षाकृत कम नहीं हैं। बडे़ जिले में शहरीकरण के कारण रोजगार का माहौल होने के बाद भी यही हाल है। हालांकि वर्तमान में 16,54,106 ऐसे बेरेाजगार हैं, जो सरकार के पास पंजीकृत हैं। वहीं दूसरी ओर 4 लाख 2 हजार 826 बेरोजगारों को तय भत्ता मिल रहा है।
-------------
युवा संबल योजना में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन
- उक्त पंजीकृत बेरोजगारों में से प्रदेश में कुल 6,11,831 बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना अंतर्गत बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया। इनमें से 31 जनवरी, 2022 तक कुल 4,02,826 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। सरकार भत्ते से वंचित पात्र बेरोजगारों को भी बेरोजगारी भत्ता देने का विचार रखती है। वर्तमान में इस योजना में सम्पूर्ण प्रदेश में एक समय में अधिकतम लाभान्वितों की सीमा दो लाख है।- विभिन्न कारणों से बेरोजगारी भत्ता बन्द करने पर लाभान्वितों की अधिकतम सीमा तथा लाभ प्राप्त कर रहे लाभान्वितों के अन्तर को शेष रहे वेरिफाई किये जा चुके आवेदनों में से वरीयता के आधार पर स्वीकृत किया जाता है।
- बजट घोषणा 2021-22 के बिन्दु संख्या 56 के अनुसार आशार्थियों को 3 माह के कौशल प्रशिक्षण के साथ राजकीय विभाग में 4 घन्टे की इन्टर्नशिप करवाते हुए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए गत 27 अक्टूबर को नए निर्देश जारी हो चुके हैं।------
संभागीय जिलों की स्थिति:
जिला- पंजीकृत बेरोजगार- लाभान्वितउदयपुर- 33070- 7303
अजमेर- 44615- 10481बीकानेर- 41981 7560
जयपुर- 173383 33128जोधपुर- 65321 19980
भरतपुर- 75915 21606कोटा- 4691 6151
-------------------
अन्य पांच छोटे जिलों के हाल
बांसवाड़ा- 30851- 7014बूंदी- 31838- 7373
डूंगरपुर- 22129- 6672प्रतापगढ़- 12255- 2674
टोंक- 37688- 4249