27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : ममता बनी उदयपुर की जिला प्रमुख

जिला प्रमुख का चुनाव

less than 1 minute read
Google source verification
जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार

जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार

उदयपुर. जिला प्रमुख उदयपुर की कुर्सी पर भाजपा की ममता कुंवर पंवार निर्वाचित हुई। 25 वर्षीय ममता ने कांग्रेस की विशल्या कोठारी को हराया। उन्हें 27 वोट मिले तो विशल्या को 15।

यहां जिला परिषद में एक-एक कर सदस्यों ने वोट दिया और उसके मतगणना हुई। भाजपा से ममता कुंवर के प्रमुख बनने के बाद भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।

ममता के पिता देहात भाजपा अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व प्रभारी प्रमोद सामर से लेकर सभी ने मतदान तक पूरी ताकत लगाकर रणनीति से कार्य किया।

इससे पहले बुधवार रात को हुई भाजपा की बैठक में चार नाम ममता कुंवर पंवार, सुनीता मांडावत, डा. पुष्पा शर्मा व रीना भाणावत के नाम पर चर्चा हुई। इसमें से ममता व सुनीता के नाम तक पार्टी पहुंची।

पार्टी ने अंतिम नाम तय कर प्रदेश संगठन से लेकर विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को भी अवगत करा दिया था।

रायशुमारी के बाद रात 11 बजे नाम जयपुर भेजा

भाजपा ने रायशुमारी के बाद एक नाम रात 11 बजे जयपुर भेज संगठन को अवगत करा दिया। वैसे तो संगठन से पहले ही संकेत मिल गए थे लेकिन पार्टी ने अपनी रीति-नीति के तहत प्रक्रिया पूरी की।

जिला परिषद उदयपुर

कुल वार्ड 43
भाजपा 27 (पूर्ण बहुमत)
कांग्रेस 15
अन्य 01

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग