
उज्जैन. महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन की रौनक ही कुछ और रहती है. इस दिन शहर में पैर रखने की जगह मिलना भी दूभर रहता है. महाकाल की पूजा और दर्शन के लिए सबसे ज्यादा भक्त महाशिवरात्रि पर ही आते हैं. लाखों भक्तों से शहर की गलियां तक भर जाती हैं. देश—दुनिया से लोग यहां आकर महाकाल की पूजा करने के लिए घंटों लंबी लाइनों में लगे रहते हैं. इस बार भी यहां लाखों भक्तों के आने का अनुमान है हालांकि उन्हें दर्शन के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए नई व्यवस्था बनाई गई है.
महाकाल मंदिर में इस बार महाशिवरात्रि पर करीब 10 लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. खास बात यह है कि यहां आ रहे लोगों को महाकाल मंदिर में सिर्फ 30 मिनट में ही बाबा के दर्शन हो जाएंगे। इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं.
मंदिर प्रशासन के अनुसार महाशिवरात्रि पर असुविधा से बचाने के लिए चारधाम मंदिर से त्रिवेणी संग्रहालय के रास्ते श्री महाकाल लोक होते हुए श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि यहां महाशिवरात्रि से पहले शिव नवरात्रि मनाई जाएगी जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी। ये 9 दिन भगवान महाकाल मनभावन शृंगार में भक्तों को दर्शन देंगे।
महाशिवरात्रि पर बंद रहेगी शीघ्र दर्शन व्यवस्था
महाशिवरात्रि पर्व पर 18 फरवरी को मंदिर प्रबंध समिति ने 250 रुपए की शीघ्र दर्शन व्यवस्था बंद रखने का निर्णय लिया है। स्थानीय के साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को केवल सामान्य दर्शन कराए जाएंगे।
Published on:
31 Jan 2023 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
